कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए बगहा में बनाया गया परीक्षा केंद्र 

Examination center built in Bagaha for corona infected candidates
 कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए बगहा में बनाया गया परीक्षा केंद्र 
 कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए बगहा में बनाया गया परीक्षा केंद्र 

  * एमपी पीएससी प्रारंभिक परीक्षा * ड्यूटी करेगा स्वास्थ्य अमला 
डिजिटल डेस्क  सतना।
एमपी पीएससी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए यहां बगहा स्थित  शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल भवन में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। गुरुवार को संयुक्त कलेक्टर और परीक्षा की नोडल आफीसर साधना परस्ते की अध्यक्षता में आयोजित तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई।  संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि अभी तक किसी कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी के परीक्षा में बैठने की सूचना नहीं प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि बावजूद इसके इस सिलसिले में सभी इंतजाम कर लिए गए हैं।  कोविड अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को वीक्षक बनाया गया है। 
रिपोर्र्टिंग टाइम एक घंटे पहले
उल्लेखनीय है, जिला मुख्यालय 25 जुलाई को आयोजित पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 21 सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा का पहला सत्र  सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर सवा 2 बजे से सवा 4 बजे तक चलेगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से  एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी आवश्यक होगा।
 

Created On :   23 July 2021 9:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story