- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- मंडला: खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता...
मंडला: खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की गई डेरियों की जांच
डिजिटल डेस्क, मंडला। मंडला खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में तहसीलदार मंडला अनिल जैन तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी वंदना जैन तथा पुलिस प्रशासन के संयुक्त जाँच दल के द्वारा सुपर मार्केट मंडला स्थित गुरुनानक डेरी की जाँच करते हुए घी एवं पनीर के नमूने जांच हेतु लिए गए। इसी प्रकार जय हिंद डेरी से दही का नमूना जांच हेतु लिया गया है। जांच के दौरान बिना एक्सपायरी डेट लिखेे टोस्ट लगभग 10 किलोग्राम का मौके पर ही विनिष्टीकरण कराया। सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे बिना निर्माण तिथि एवं बिना एक्सपायरी या बेस्ट बिफोर तिथि के खाद्य पदार्थों का विक्रय न करें अन्यथा उनके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतगर्त कार्यवाही की जायेगी।
Created On :   7 Sept 2020 2:18 PM IST