कोरोना खत्म होने तक ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं, जब तक वैक्सीन नहीं-तब तक स्कूल भी नहीं

Exams will be online till the end of Corona - Samant
कोरोना खत्म होने तक ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं, जब तक वैक्सीन नहीं-तब तक स्कूल भी नहीं
कोरोना खत्म होने तक ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं, जब तक वैक्सीन नहीं-तब तक स्कूल भी नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि कोरोना महामारी का संकट खत्म होने तक राज्य के विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। रविवार को पुणे में सामंत ने कहा कि जब तक कोरोना बीमारी खत्म नहीं हो जाती और विश्वविद्यालयों के प्रोफेसरों की प्रत्यक्ष परीक्षा आयोजित करने की तैयारी नहीं होती है तब तक परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएंगी। सामंत ने कहा कि महाविद्यालयों को शुरू करने के बारे में फैसला जल्द लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों को शुरू करने के लिए हर जिले के जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। इस रिपोर्ट को लेकर राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार कार्यवाही कर रहे हैं। इसलिए आने वाले कुछ दिनों में महाविद्यालयों को खोलने के बारे में अंतिम फैसला ले लिया जाएगा। सामंत ने कहा कि महाविद्यालयों के प्रोफेसर, कर्मचारी और विद्यार्थी कोरोना के चपेट में न आने पाए। इसके लिए उपाय योजना की जाएगी। 

जब तक वैक्सीन नहीं, तब तक स्कूल नहीं


आगामी 27 जनवरी से स्कूल खोलने के राज्य सरकार के निर्णय का राष्ट्रीय शिक्षक, पालक संगठन ने विरोध किया है। उन्होंने जब तक वैक्सीन नहीं, तब तक स्कूल नहीं खोलने की भूमिका अख्तियार करते हुए सरकार को सीधी चुनौती दी है। संगठन के राष्ट्रीय संयोजक योगेश पाथरे ने जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त व शिक्षण विभाग को ज्ञापन सौंपकर यह मांग रखी। ज्ञापन में कहा है कि कोविड का खतरा अभी टला नहीं है। अनलॉक में सरकार एक के बाद एक पाबंदियां हटाकर सभी गतिविधियां पूर्ववत् कर रही है। पहले चरण में नौवीं से बारहवीं की कक्षाएं शुरू की गईं। स्कूल खोलने से पहले शिक्षकों की आरटीपीसीआर टेस्ट कराई गई। अनेक शिक्षकों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विद्यार्थियों की कोविड से सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अनेक स्कूलों में दिशा-निर्देशों का पालन नहीं होने से विद्यार्थियों पर संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इस बीच, 27 जनवरी को पांचवीं से आठवीं की कक्षाएं शुरू करने का आदेश जारी किया गया है। सरकार के आदेश पर शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने की तैयारी की है। वैक्सीनेशन का पहला चरण आरंभ हो गया है। स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अधिकारी, कर्मचारियों को पहले चरण में वैक्सीनेशन किया जा रहा है, लेकिन बिना वैक्सीन लगाए विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोला जा रहा है, यह खतरे से खाली नहीं है। लिहाजा पहले वैक्सीनेशन, फिर स्कूल खोले जाएं। जब तक वैक्सीन नहीं लगाया जाता, तब तक पालकों से विद्यार्थियों को स्कूल नहीं भेजने व स्कूल प्रबंधन से स्कूल नहीं खोलने का संगठन ने आह्वान किया है। शासन, प्रशासन से भी उचित निर्णय लेने का अनुरोध किया गया है।
 

Created On :   25 Jan 2021 12:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story