उत्कृष्ट 24 स्टार्टअप को 15 लाख रुपए तक सरकारी काम करने मिलेगा मौका 

Excellent 24 startups will get a chance to do government work for up to 15 lakh rupees
उत्कृष्ट 24 स्टार्टअप को 15 लाख रुपए तक सरकारी काम करने मिलेगा मौका 
उत्कृष्ट 24 स्टार्टअप को 15 लाख रुपए तक सरकारी काम करने मिलेगा मौका 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र स्टार्टअप सप्ताह में चयन किए गए उत्कृष्ट 24 स्टार्टअप को राज्य सरकार के विभागों में 15 लाख रुपए तक के काम करने के लिए मौके दिए जाएंगे। प्रदेश के कौशल्य विकास मंत्री नवाब मलिक ने रविवार को यह घोषणा की। मलिक ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में आईटीआई के माध्यम से स्टार्टअप पार्क की स्थापना की जाएगी। उन्होंने मलिक ने कहा कि उत्कृष्ट सभी 24 स्टार्टअप को प्रत्येक 15 लाख रुपए तक के विभिन्न सरकारी कामों को करने के लिए कार्यादेश जारी किए जाएंगे। सरकार का उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना है और साथ ही अभिनव उत्पादों और सेवाओं को संबंधित सरकारी विभागों में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में लागू करना है। मलिक ने बताया कि सरकार के कौशल्य विकास, रोजगार और उद्यमिता विभाग के अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य इनोवेशन सोसाइटी के माध्यम से आयोजित महाराष्ट्र स्टार्टअप सप्ताह का समापन हुआ है। इस स्टार्टअप सप्ताह की स्पर्धा में देश भर के 1 हजार 600 स्टार्टअप ने हिस्सा लिया था। जिसमें से बेहतरीन 100 स्टार्टअप को 4 अगस्त से शुरू हुए स्टार्टअप सप्ताह में हिस्सा लेने का मौका मिला। इसमें से उत्कृष्ट 24 स्टार्टअप चयनित किए गए हैं। इन स्टार्टअप को अब सरकारी कामों को करने के लिए अवसर प्रदान किए जाएंगे। वहीं प्रदेश के कौशल्य विकास राज्य मंत्री शंभुराज देसाई ने कहा कि शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में स्टार्टअप को विकसित करने के लिए सरकार के माध्यम से प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों के युवकों की विभिन्न परिकल्पना के लिए उचित मंच दिया जाना चाहिए। 

इन स्टार्टअप का किया गया चयन 

महाराष्ट्र स्टार्टअप सप्ताह में पशु स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली, रोबोट द्वारा जल प्रदूषण पर नियंत्रण, इलेक्ट्रिक स्कूटर शेयरिंग, सेंसर आधारित सिंचाई प्रबंधन, दिल के रोग की समस्या से निपटने, नेत्र दिव्यांगों को सक्षम करने, आरोग्य क्षेत्रातील रोजगार निर्मितीचा नवीन मार्ग, माहितीचे प्रभावी विश्लेषण करणे, कुशल श्रमिकों द्वारा बनाई गई वस्तुओं को बेचने के लिए एक मंच प्रदान करने, सरकारी कामों में ब्लॉक चेन पद्धति के इस्तेमाल, किसानों के लिए गोदामों और अन्य सुविधाओं के प्रबंधन, बोरवेल के पानी को शुद्ध करने की प्रणाली, बिजली इस्तेमाल नियंत्रण की लिए मशीनरी, शहरों इलाकों में हवा प्रदूषण नियंत्रण तंत्र जैसे नए स्टार्टअप का चयन किया गया है। 
 

Created On :   9 Aug 2020 1:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story