अन्तर विश्वविद्यालयीन बैडमिन्टन प्रतियोगिता में आशुतोष और धीरज का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Excellent performance of Ashutosh and Dheeraj in Inter University Badminton Competition
अन्तर विश्वविद्यालयीन बैडमिन्टन प्रतियोगिता में आशुतोष और धीरज का उत्कृष्ट प्रदर्शन
पन्ना अन्तर विश्वविद्यालयीन बैडमिन्टन प्रतियोगिता में आशुतोष और धीरज का उत्कृष्ट प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। विगत दिनों राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के तत्वाधान में अन्तर विश्वविद्यालयीन बैडमिन्टन प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजित प्रतियोंगिता में पन्ना शहर के वैष्णव माता महाविद्यालय के बीएड में अध्ययनरत छात्र आशुतोष गोस्वामी तथा धीरज गुप्ता ने महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्था और जिले को गौरव बढ़ाया। वैष्णव माता महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा संस्था के दोनों छात्रों द्वारा बैडमिन्टन प्रतियोगिता में अर्जित उपलब्धी पर दोनों छात्रों को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसरपर संस्था संचालक अंकुर त्रिवेदी ने जीवन में खेलों के महत्व पर चर्चा करते हुए दोनों छात्रों की बधाई दी गई। इस दौरान अधिवक्ता रामलखन त्रिपाठी, प्राचार्य अविनाश पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक प्रेमप्रकाश खरे, मनोज गौर, राजकुमार सेन, भूपेन्द्र चौबे, श्रीमती नीतिका डनायक, भाग्यश्री बुंदेला, नेहा सेन, सोनाली सिंह चौहान, वर्षा सिंह, श्रीमती ऋचा तिवारी,  दीपक वर्मन, देवांशु सोनी, अनुष्क खरे, वैष्णव माता महाविद्यालय नर्सिंग से शिभा सिंह, साधना साहू, रामश्री कुशवाहा, अमन दुबे सहित शांति एवं रवि उपस्थित रहे। 

Created On :   3 Sept 2022 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story