- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एक सौ नौ करोड सत्तर लाख छप्पन हजार...
एक सौ नौ करोड सत्तर लाख छप्पन हजार का हुआ आबकारी ठेका
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में आबकारी शराब ठेका के १६ एकल समूहों में शामिल ४३ शराब दुकानों के निष्पादन की कार्यवाही आज ०४ मार्च को सम्पन्न हो गई। आबकारी विभाग द्वारा जिले में शराब के ठेकों का निष्पादन कुल १०९ करोड ७७ लाख ५६ हजार ५३७ रूपए मूल्य पर किया गया। आबकारी शराब ठेकों में गत वर्ष की तुलना में १९.२४ प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है। जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह परिहार ने जानकारी देेते हुए बताया कि मध्य प्रदेश शासन आबकारी विभाग द्वारा जारी की गई नीति के अनुक्रम में वर्ष २०२२-२३ के लिए वर्तमान लाईसेंसधारियों वर्ष २०२१-२२ के लाईसेसिंयों से नवीनीकरण के आवेदन पत्र दिनांक २३ फरवरी २०२२ से २८ फरवरी २०२२ तक आमंत्रित किये गए जिसमें जिले में कुल संचालित १६ एकल मदिरा समूहों आरक्षित १०९ करोड ७७ लाख ५६ हजार ५३७ रूपए के विरूद्ध १५ एकल समूहों पर आरक्षित मूल्य १०२ करोड ३५ लाख ३८ हजार ६३ रूपए पर नवीनीकरण के आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वर्तमान सत्र के लाईसेंसधारियों को ठेकों का नवीनीकरण किया गया। निष्पादन से शेष रहे एकल मदिरा समूह अजयगढ पर दिनांक ०१ मार्च २०२२ से ०४ मार्च २०२२ तक लाटरी आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए जिसमें निष्पादन हेतु शेष एक मात्र एकल मदिरा समूह अजयगढ पर दिनांक ०४ मार्च २०२२ को कुल ११ लाटरी आवेदन पत्र प्राप्त हुए ११ लाटरी आवेदन पत्रों का निष्पादन जिला समिति द्वारा घोषित प्रक्रिया के तहत किया गया। प्राप्त लाटरी आवेदन पत्रों में से सफल लाटरीदाता विश्वमूर्ति द्विवेदी पिता रामकृपाल द्विवेदी के पक्ष में अजयगढ एकल समूह के ठेके का निष्पादन हुआ। इस तरह से नवीनीकरण व लाटरी प्रक्रिया से जिले की मदिरा दुकानों का निष्पादन सम्पन्न हुआ है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि गत वर्ष २०२१-२२ में जिले की मदिरा दुकानों का कुल वार्षिक मूल्य ९२ करोड ०६ लाख २३८ रूपए था जोकि वर्ष २०२२-२३ हेतु कुल वार्षिक मूल्य १०९ करोड ७७ लाख ५६ हजार ५३७ रूपए हो गया है। गत वर्ष की तुलना में २९.२४ प्रतिशत अधिक है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि ०१ अप्रैल २०२२ से ३१ मार्च २०२३ तक संचालित होने वाली मदिरा दुकानों का स्वरूप कम्पोजिट होगा। जिसमें वर्तमान की देशी मदिरा दुकानों में देशी मदिरा के साथ विदेशी मदिरा (विदेशों में निर्मित विदेशी मदिरा को छोडकर) एवं विदेशी मदिरा दुकानों में विदेशी मदिरा के साथ देशी मदिरा का विक्रय होगा।
Created On :   5 March 2022 12:35 PM IST