1.15 करोड़ की शराब नष्ट, जबलपुर में बनाई जा रही थी अवैध शराब

Excise Department destroyed liquor worth rs 1.15 crore in Seoni
1.15 करोड़ की शराब नष्ट, जबलपुर में बनाई जा रही थी अवैध शराब
1.15 करोड़ की शराब नष्ट, जबलपुर में बनाई जा रही थी अवैध शराब

डिजिटल डेस्क सिवनी । आबकारी विभाग ने बुधवार को 1.15 करोड़ की शराब का विनिष्टीकरण कर दिया। यह कार्रवाई मंडला रोड स्थित शासकीय मदिरा भंडारग्रृह के पास हुई। इस दौरान आबकारी का अमला मौजूद रहा।  जानकारी के अनुसार वेयर हाउस में लंबे समय से शराब रखी थी जो कि एक्सपायरी हो चुकी थी। विभाग के निर्देश पर शराब का विनिष्टीकरण किया गया।
इतनी शराब नष्ट की
जानकारी के अनुसार  26 लाख कीमत की 15 सौ पेटी बीयर और 90 लाख की 2408 पेटी स्प्रिट शराब को गड्ढे में दफन कर दिया गया। हालांकि यह कार्रवाई सामान्य तौर पर की जाती है। इसके पूर्व भी करीब एक करोड़ की बीयर गड्ढे में दफन की गई थी। इस मौके पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति रही जिनकी देखरेख में कार्रवाई हुई।
कच्ची शराब बनाने का चला रहे थे घरेलू उद्योग!- जबलपुर में अवैध रुप से कच्ची शराब बनाने का घरेलू उद्योग चला रहे लोगों के घरों पर बुधवार को आबकारी विभाग ने दबिश दी। अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो इन घरों में शराब बनाने के लिए बड़ी मात्रा में रखी सामाग्री देख हक्के-बक्के रह गए। आबकारी विभाग के कंट्रोल रुम प्रभारी पीके जैन के अनुसार, अधिकारियों की एक टीम ने बरगी क्षेत्र के कई गांवों में कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने तिनसी, पिपरिया, सालीवाड़ा, खिरहनी आदि गांवों के लगभग दस घरों में छापा मारा। संदेह की बिनाह पर छापा मारने के लिए जब अधिकारियों ने घरों के भीतर व आंगन में पड़ताल की मटकों, ड्रमों और पन्नियों में महुआ लाहन तथा कच्ची शराब भरी हुई मिली। कंट्रोल रुम प्रभारी के मुताबिक, पूरी कार्रवाई के दौरान करीब आठ सौ किलोग्राम महुआ लाहन एवं लगभग बीस लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब बरामद की गई। बताया जाता है कि महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान सहायक जिला अधिकारी पवन झारिया, केआर श्याम, भारती गौड़, जीडी लाहौरिया, इन्द्रजीत तिवारी, उप निरीक्षक एसके यादव, नीरज दुबे, श्वेता तिवारी, रविशंकर मरावी, सुधीर मिश्रा आदि मौजूद रहे।

 

Created On :   23 Nov 2017 8:34 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story