- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आबकारी विभाग ने चार आरोपियों से 71...
आबकारी विभाग ने चार आरोपियों से 71 लीटर हाथभट्टी शराब सहित 335 किग्रा महुआ लहान किया जप्त
डिजिटल डेस्क, पन्ना। आबकारी विभाग द्वारा कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह परिहार के मार्गदर्शन में पन्ना जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय के नेतृत्व में बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दमचुआ और किटहा में 4 आरोपियों से लगभग 71 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब एवम 335 किग्रा महुआ लहान जप्त किया गया। ग्राम दमचुआ में आरोपिया श्रीमती लक्ष्मी बर्मन पति उत्तम बर्मन उम्र 35 वर्ष के रिहायशी मकान से लगभग 31 लीटर हाथभट्टी शराब कीमत 4650 रुपये और 160 किग्रा महुआ लहान कीमत 1600 रुपये जप्त किया गया। श्रीमती वंदना व्यापारी पति तूफान व्यापारी उम्र 35 वर्ष निवासी दमचुआ के रिहायशी मकान और मकान से लगी बारी से लगभग 27 लीटर हाथभट्टी शराब कीमत 2750 रुपये और 120 किग्रा महुआ लहान कीमत 1200 रुपये जप्त किया गया। तापस व्यापारी पिता धीरेंद्र व्यापारी उम्र 43 वर्ष निवासी दमचुआ के रिहायशी से 8 लीटर हाथभट्टी शराब कीमत 1200 रुपये और 15 किग्रा महुआ लहान कीमत 1500 रुपये जप्त किया गया। इसके बाद ग्राम किटहा में श्रीमती सुषमा राजा पति लक्ष्मण सिंह उम्र 53 वर्ष निवासी किटहा के रिहायशी मकान से लगभग 5 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब कीमत 750 रुपये और 40 किग्रा महुआ लहान कीमत 400 रुपये जप्त किया गया। चारों आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधीनियम की धारा 34 का अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्यवाई में आबकरी उपनिरीक्षक श्रीमती हनी कृष्ण शर्मा, आरक्षक देवधर शर्मा, नगर सैनिक श्रीमती कौशल्या बाई, नरेंद्र शुक्ला, फोटुलाल, चन्द्रभान द्विवेदी और जीतेन्द्र कुशवाहा, सुशील तिवारी शामिल रहे।
Created On :   3 March 2022 12:22 PM IST