आबकारी अधिकारी ने उप्र चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया

Excise officer visited border areas in view of UP elections
आबकारी अधिकारी ने उप्र चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया
पन्ना आबकारी अधिकारी ने उप्र चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे है जिसमे पन्ना जिले की सीमा से लगे बांदा जिले में दिनाँक 23 फरवरी को मतदान होना है। इसलिए पन्ना जिले की सीमावर्ती शराब दुकान धरमपुर और नरदहा मतदान से 48 घण्टे पूर्व बन्द कर दी जाएगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा में मध्य प्रदेश के क्षेत्र से अवैध शराब का प्रयोग न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए जिला आबकारी अधिकारी पन्ना भगवान सिंह परिहार के साथ आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया। बाँदा जिले की सीमा पर स्थित आबकारी चेक पोस्ट नरैनी पहुँचकर वहाँ पदस्थ आबकारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र से अवैध शराब के परिवहन आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्हें किसी भी परिस्थिति में आवश्यकता पडने पर पन्ना आबकारी विभाग द्वारा हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। नरैनी वृत्त प्रभारी सुनील कुमार से भी मोबाइल पर संपर्क कर जानकारी ली गयी। जिला आबकारी अधिकारी ने अजयगढ वृत्त प्रभारी श्रीमती हनी कृष्णा को दोनो शराब दुकानों को बंद करने और क्षेत्र में सतत निगरानी के साथ गश्त को भी निर्देशित किया। स्वयं धरमपुर और नरदहा देशी शराब दुकानों का सघन निरीक्षण किया। उनके स्टॉक की दैनिक बिक्री पंजी से मिलान भी किया संबंधित लायसेंसी को भी निर्देश दिये। 

Created On :   22 Feb 2022 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story