- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आबकारी पुलिस ने अवैध शराब के साथ...
आबकारी पुलिस ने अवैध शराब के साथ आरोपी को गिया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने के पश्चात चुनावों में अवैध शराब का प्रयोग रोकने के लिए आबकारी विभाग सक्रिय हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी पन्ना भगवान सिंह परिहार के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक वृत पवई मुकेश पाण्डेय ने जानकारी दी कि पंचायत चुनावों में अवैध शराब के प्रयोग हेतु अभी से लोगों द्वारा स्टॉक बनाने की सूचना विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त हुई है। इस सूचना की विश्वसनीयता के परीक्षण हेतु अन्य स्रोतों से परीक्षण किया गया। संतुष्ट होने पर आबकारी टीम द्वारा पवई थाना अंतर्गत ग्राम रेहुटा में सियालाल चौधरी पिता गुलजारी चौधरी उम्र 23 वर्ष के रिहायशी मकान में दबिश दी गई। आरोपी के पास से ०2 पेटी जिसमें 100 पाव गोआ व्हिस्की अंग्रेजी शराब कीमत 10700 रुपये और 5 पेटियों में 240 पाव देशी शराब प्लेन कीमत 13680 रुपये रखे हुए था। तलाशी में आरोपी के पास से कुल 61.2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। जिसकी कुल कीमत 24680 रुपये बताई गई है। आरोपी सियालाल चौधरी के विरूद्ध मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत मामला कायम किया गया है। चुनावी माहौल के देखते हुए अवैध शराब के व्यापार में अन्य व्यक्ति भी शामिल हो सकते है। अत: प्रकरण में और पूछताछ हेतु आरोपी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पन्ना के न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल पन्ना भेजा गया। इस कार्यवाई मे आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती हनीकृष्णा, आरक्षक देवधर शर्मा, नगर सैनिक कौशल्या बाई, फोटोलाल, नरेंद्र शुक्ला और जितेंद्र कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   30 May 2022 2:10 PM IST