अमानगंज में व्यय लेखा प्रशिक्षण 23 जून को

Expenditure Accounting Training in Amanganj on 23rd June
अमानगंज में व्यय लेखा प्रशिक्षण 23 जून को
पन्ना अमानगंज में व्यय लेखा प्रशिक्षण 23 जून को

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। नगर परिषद अमानगंज के पार्षद पद के सभी अभ्यर्थियों के लिए व्यय लेखा संधारण संबंधी प्रशिक्षण आगामी 23 जून को शासकीय बालक उण्माण् विद्यालय अमानगंज में सुबह 11:30 बजे से होगा। जिला पंचायत के लेखा अधिकारी इमाम खान और जनपद पंचायत पवई के सहायक लेखा अधिकारी रामसेवक विश्वकर्मा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण में सभी अभ्यर्थी और एजेंट उपस्थित हो सकेंगे।

Created On :   16 Jun 2022 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story