- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Exposed : First to eighth Class of Student not read properly in NMC schools
दैनिक भास्कर हिंदी: सर्वे में खुलासा : मनपा स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से 8वीं कक्षा के 48 फीसदी बच्चों को नहीं आता ठीक से पढ़ना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देश के सरकारी स्कूलों की स्थिति काफी दयनीय है। इसका खुलासा असर संस्था द्वारा किए गए एक सर्वे में सामने आया है। विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि मनपा स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से 8वीं कक्षा तक के 48 फीसदी बच्चों को पढ़ना तक नहीं आता है। मुख्याध्यापक व शिक्षक अध्ययन और अध्यापन पद्धति में बदलाव कर ऐसा विशेष प्रयास करें कि कम से कम 86 फीसदी बच्चों को पढ़ना आए। कार्यक्रम में विशेष मंथन : मनपा के समग्र शिक्षा विभाग के तत्वावधान में शनिवार को रेशमबाग स्थित सुरेश भट सभागृह में ‘अध्ययन निष्पत्ति व मूलभूत क्षमता विकास’ कार्यक्रम में मनपा विद्यालयों के सभी मुख्याध्यापक व शिक्षकों के अध्ययन स्तर निर्धारण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार बोल रहे थे। कार्यक्रम में मनपा अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, मनपा शिक्षाधिकारी प्रीति मिश्रीकोटकर, डीआईसीपीटी के प्राचार्य रवींद्र रमतकर उपस्थित थे।
पारशिवनी तहसील में यह आंकड़ा 49 फीसदी
विभागीय आयुक्त ने कहा कि असर संस्था द्वारा मनपा स्कूलों के साथ ही नागपुर, भंडारा, चंद्रपुर, वर्धा जिले के स्कूलों के पहली से 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का सर्वे किया गया। संस्था ने कई स्तर पर विद्यार्थियों की जांच की, इसमें सामने आया कि पारशिवनी तहसील के स्कूलों में पहली से 8वीं के 49 फीसदी बच्चों को पढ़ना तक नहीं आता था। मुख्याध्यापक व शिक्षकों ने विभिन्न प्रयोगों के जरिये शैक्षणिक दर्जा सुधारने के िलए विशेष कार्य किया। इसके बाद तीन माह में 73 फीसदी बच्चों काे पढ़ना आने लगा।
नए सत्र में परिवर्तन दिखाई देगा
मनपा के अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने कहा कि शैक्षणिक सत्र में मनपा के स्कूलों में परिवर्तन दिखाई देगा। मनपा के मुख्याध्यापक, शिक्षक एकजुट होकर काम करेंगे और विद्यार्थियों के शैक्षणिक दर्जे को सुधारने के लिए प्रयास करेंगे। इस अवसर पर समग्र शिक्षा विभाग के सहायक कार्यक्रम अधिकारी धनलाल चौलीवार, क्रीड़ा निरीक्षक नरेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा अधिकारी नरेश सवाईतूल व आभार सहायक शिक्षणाधिकारी राजेंद्र सुके ने किया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl