सस्ते सोने के नाम पर व्यापारी को टिका दिया पीतल, 65 लाख की ठगी करने वाला गिरोह नागपुर-वर्धा-नासिक में भी लगा चुका चूना

Exposed fraudster gang, Brass given to a merchant in the name of cheap gold
सस्ते सोने के नाम पर व्यापारी को टिका दिया पीतल, 65 लाख की ठगी करने वाला गिरोह नागपुर-वर्धा-नासिक में भी लगा चुका चूना
सस्ते सोने के नाम पर व्यापारी को टिका दिया पीतल, 65 लाख की ठगी करने वाला गिरोह नागपुर-वर्धा-नासिक में भी लगा चुका चूना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सस्ते सोने के नाम पर एक कारोबारी को पीतल देकर 65 लाख रुपए का चूना लगाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का रायगढ पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मामले में एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने इसी तरह से राज्य के नागपुर, वर्धा, नाशिक, मुंबई के साथ मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में लोगों के साथ ठगी की बात स्वीकार की है। आरोपी हर बार ठगी के लिए नए नाम का इस्तेमाल करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रभूभाई सोलंकी उर्फ कल्पेश प्रजापति, मणिलाल राठौड उर्फ महेश प्रजापति, अर्जुन सोलंकी और लक्ष्मीदेवी गुजराती है। पुलिस अधीक्षक अशोक दुधे के मुताबिक आरोपियों को ठाणे, गुजरात और राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने कारोबारी से संपर्क कर दावा किया था कि उन्हें जमीन के भीतर खुदाई के दौरान सोना मिला है। जानकारी मिलने पर सरकार इसे जब्त कर सकती है, इसलिए वे कम कीमत पर सोना जल्द बेंचना चाहते हैं। आरोपियों ने नमूने के तौर पर कारोबारी को असली सोने के टुकड़े दिए लेकिन पैसे लेकर पूरा सोना देने के बजाय पीतल के सिक्के पकड़ा दिए। ठगी का एहसास होने के बाद कारोबारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की। आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुराना सोफा ऑनलाइन बेंचने की कोशिश पड़ी मंहगी

वहीं एक मामले में पुराना सोफा ऑनलाइन बेंचने की कोशिश ठाणे के राबोडी इलाके में एक व्यक्ति को मंहगी पड़ गई। सोफा खरीदने का झांसा देकर पैसे भेजने के नाम पर ठग ने शिकायतकर्ता के खाते से एक लाख हजार रुपए निकाल लिए। ठगी का एहसास होने के बाद राबोडी पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की गई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने अपना पुराना सोफा 45 हजार रुपए में बेंचने के लिए एक वेबसाइट पर लिस्ट किया था। इसी दौरान उसे अपना नाम राहुल सिंह बताने वाले एक व्यक्ति ने संपर्क किया और कहा कि वह पुराना फर्नीचर खरीदने बेंचने का काम करता है। शिकायतकर्ता का भरोसा जीतने के बाद उसने कहा कि वह 10 हजार रुपए का भुगतान ऑनलाइन करेगा और बाकी रकम मिलने पर नकद देगा। आरोपी ने शिकायतकर्ता को क्यूआर कोड भेजकर स्कैन करने को कहा। स्कैन करने पर शिकायतकर्ता के खाते में 1 रुपए आया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने कहा कि वह 10 हजार रुपए के भुगतान के लिए क्यूआर कोड भेज रहा है लेकिन इस बार भुगतान नहीं हुआ। फिर आरोपी ने एक और क्यूआर कोड भेजा जिसे स्कैन करते ही शिकायतकर्ता के खाते से एक के बाद एक कई ट्रांजैक्शन हुए और 1 लाख 5 हजार रुपए कट गए। राबोडी पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।  

Created On :   20 April 2021 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story