मदद का बढ़ाया हाथ - जरूरतमंदों को बांटा गया अनाज

Extended helping hand - food grains distributed to the needy
मदद का बढ़ाया हाथ - जरूरतमंदों को बांटा गया अनाज
कलंब मदद का बढ़ाया हाथ - जरूरतमंदों को बांटा गया अनाज

डिजिटल डेस्क, कलंब| आधार बहु संस्था घाटंजी एवं सावली बहुउद्देशीय संस्था कलंब के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत कार्यालय थालेगांव के प्रांगण में आसपास के क्षेत्रीय जरूरतमंदों को अनाज और किराणा सामग्री की किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर नागपुर निवासी संस्था के कार्यक्रम समन्वयक राजेश जाधव, वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडे एवं कलंब के पूर्व सरपंच दिनेश वानखेड़े प्रमुखता से उपस्थित थे। इस समय दोनों सामाजिक संस्थाओं की प्रमुख राजश्री राऊत तथा जय शेंडे ने विशेष योगदान दिया। किट में आटा, चावल, शक्कर, मिर्ची पावडर, हल्दी पाउडर, साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, तेल, मंजन आदि सामान का समावेश था। गौरतलब है कि जब से कोरोना महामारी ने अपने पैर पसारे हैं तब से गरीब तबके के लोगों के लिए जीवननिर्वाह करना मुश्किल हो गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इंडियन सोसाइटी फॉर डे संत और एन.सी.सी. आई, यू.आर.एम. की ओर से जरूरतमंदों को सामग्री मुहैया करवायी।
जरूरतमंदों में पंचफुला बोंबे, अंजना शाहापुरे, अलका पचारे, रामजी घोडमारे, माला नारनवरे, लक्ष्मी जामभुलकर, उत्तमराव घोड़मारे, सीताबाई नगराले, गौरी मडावी, शंकर वैरागड़े, वैशाली दंभारे, सिंधुताई उके, सुनील शेंडे आदि का समावेश था। इस उपक्रम के लिए पूर्व सरपंच दिनेश वानखेड़े ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Created On :   2 Dec 2021 3:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story