युवक ने  कहा - मुझे माफ करना, हालत गंभीर

Facebook Live Suicide - young man said - I am sorry, the condition is serious
युवक ने  कहा - मुझे माफ करना, हालत गंभीर
फेसबुक लाइव आत्महत्या -युवक ने कहा - मुझे माफ करना, हालत गंभीर युवक ने  कहा - मुझे माफ करना, हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस की सतर्कता से स्वास्थ्य सेवक की जान बची। उसने फेसबुक पर आत्महत्या करने की जानकारी पोस्ट की थी। फिलहाल, मेडिकल अस्पताल में उसका इलाज जारी है। हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल कारण की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस जांच कर रही है। लगता है कोई पाप किया है। नरखेड़ तहसील के भिष्णुर वर्तमान में नागपुर निवासी योगेश वासुदेव नासरे (22) मेडिकल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवक है। शनिवार को योगेश ने फेसबुक पर लाइव पोस्ट किया। उसने मराठी में कहा-अच्छे या बुरे कर्म किए तो भी लोग भला-बुरा कहते ही हैं। इससे ऐसा लगता है कि कोई पाप किया है। इससे त्रस्त होकर फुटाला तालाब में आत्महत्या करने जा रहा हूं। इसके लिए उसने माता-पिता तथा मित्रों से क्षमा मांगी। फुटाला तालाब से फेसबुक पर लाइव होता देखकर अंबाझरी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक डॉ.अशोक बागुल दल-बल के साथ फुटाला तालाब पहुंचे। तगड़ा बंदोबस्त किया। युवाआंे को परिसर से हटाया गया। संदिग्ध पर नजर रखी गई।

बेहोश होकर मोटरसाइकिल से  गिरा  

इधर, योगेश ने जहरीली दवा का सेवन कर लिया और मोटरसाइकिल से फुटाला तालाब जा रहा था। बीच में ही उसके मुंह से सफेद झाग निकलने लगा। परिसर में पहुंचते ही वह बेहोश होकर मोटरसाइकिल से  गिर पड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास प्रोफेक्स सुपर नामक जहर की बोतल मिली है। पुलिस वाहन में डालकर तुरंत उसे मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉ.बागुल ने मौका-ए-वारदात से ही मेडिकल अस्पताल में फोन कर योगेश को लाए जाने की पूर्व सूचना दे दी थी, ताकि मेडिकल की टीम तैयारी में रहे और योगेश की जान बचाई जा सके। अतिदक्षता विभाग में योगेश का उपचार जारी है। 

कारण पता नहीं चला

अभी यह पता नहीं चल सका कि  योगेश ने उक्त कदम क्यों उठाया। उसके सहकर्मी, मित्र और परिजनों से पूछताछ जारी है। पुलिस की सतर्कता के लिए डॉ.बागुल, एएसआई लोखंडे, विनोद मातरे, प्रकाश लेनगुले और वाहन चालक पिदुरकर की प्रशंसा की जा रही है। 
 

Created On :   29 Aug 2021 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story