फैक्ट्री कर्मी पर फायरिंग करने वाले गिरफ्तार

Factory personnel arrested for firing
फैक्ट्री कर्मी पर फायरिंग करने वाले गिरफ्तार
फैक्ट्री कर्मी पर फायरिंग करने वाले गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । घमापुर थाना क्षेत्र स्थित जीसीएफ स्टेट टाइप टू परेल लाइन में फैक्ट्री कर्मी पर फायरिंग कर फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपियों को संरक्षण देने व फरारी कटवाने के मामले में दो अन्य को आरोपी बनाया गया है। पकड़े गए आरोपियों से 2 पिस्टल, कारतूस, चाकू व बुलेट जब्त की गयी है। इस संबंध में टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि 16 मई की रात परेल लाइन निवासी फैक्ट्री कर्मी शुभम मिश्रा पर फायरिंग कर चाकू से हमला कर घायल किए जाने के मामले में क्षेत्र के शातिर बदमाश बाबू उर्फ कृष्णा हासवानी, अभिषेक उर्फ आलोक दुबे, अस्सू उर्फ सुमित उर्फ अश्विनी बेन के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार थे। मुखबिर से सूचना लगी कि आरोपियों को छोटू उर्फ गौरव ठाकुर अधारताल व दरोगा उर्फ विशाल पांडे महाराजपुर सरंक्षण देकर फरारी कटवा रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों व फरारी कटवाने वालों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में एसआई राजरानी, मातादीन अहिरवार, सतीश अनुरागी, प्रधान आरक्षक राजीव दुबे, संजीव सिंह, आरक्षक प्रदीप आदि की भूमिका रही।
 

Created On :   22 May 2020 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story