फडणवीस बोले - ठाकरे खेमे को पता था उनका पक्ष कमजोर, पहले भी चुनाव ने दिया था यही निर्णय 

Fadnavis said - Thackeray camp knew his side was weak, even earlier elections had given the same decision
फडणवीस बोले - ठाकरे खेमे को पता था उनका पक्ष कमजोर, पहले भी चुनाव ने दिया था यही निर्णय 
दावा फडणवीस बोले - ठाकरे खेमे को पता था उनका पक्ष कमजोर, पहले भी चुनाव ने दिया था यही निर्णय 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निर्वाचन आयोग के समक्ष सुनवाई के दौरान उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट पर जानबूझकर समय बर्बाद करने का आरोप लगाया। सोमवार को उन्होंने कहा कि ठाकरे खेमे को पता था कि उसका मामला कमजोर है। निर्वाचन आयोग ने तीन नवंबर को अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे दोनों गुटों के पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न का उपयोग करने पर शनिवार को पाबंदी लगा दी थी। पार्टी के दोनों गुटों द्वारा नाम और चुनाव चिन्ह पर दावा किए जाने की पृष्ठभूमि में एक अंतरिम आदेश जारी कर निर्वाचन आयोग ने दोनों से कहा था कि वे सोमवार तक अपनी-अपनी पार्टी के लिए तीन-तीन नए नाम और चुनाव चिन्ह सुझाएं। फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ठाकरे गुट को पता था कि निर्वाचन आयोग के समक्ष उसका मामला कमजोर है। ठाकरे गुट ने जानबूझकर सुनवाई की तारीख स्थगित कराई, लेकिन, स्थगन का मतलब यह नहीं है कि आप कानून से बच सकते हैं।’’ उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि जब भी कोई निर्णय शिवसेना (ठाकरे गुट) और कांग्रेस के खिलाफ जाता है तो वे आरोप लगाते हैं कि केंद्रीय एजेंसियों या स्वतंत्र निकायों पर दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि निर्वाचन आयोग ने अंतरिम आदेश दिया है। यह अंतिम निर्णय नहीं है। भाजपा नेता ने कहा कि पिछले 25 साल में जब भी इस तरह पार्टी टूटने के मामले सामने आए हैं, आयोग ने चुनाव चिन्ह और पार्टी के नाम के इस्तेमाल पर रोक लगाई है।
 

Created On :   10 Oct 2022 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story