फडणवीस का NCP पर निशाना, बोले - ड्रग्स मामले में राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण

Fadnavis targets NCP, says politics in drugs case is unfortunate
फडणवीस का NCP पर निशाना, बोले - ड्रग्स मामले में राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण
नागपुर फडणवीस का NCP पर निशाना, बोले - ड्रग्स मामले में राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्रूज ड्रग्स पार्टी प्रकरण में एनसीबी की कार्रवाई को लेकर राज्य में राजनीति गर्मा गई है। राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने कार्रवाई पर संदेह व्यक्त किया है। इस पर भाजपा नेता व विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने मामले में राजनीति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। फडणवीस ने कहा कि एनसीबी ने स्पष्ट बताया है कि अनेक लोगों को पकड़ा गया था। सभी की जांच की, जिनके पास कुछ नहीं मिला, ऐसे तीन लोगों को छोड़ा गया। सही कहा जाए, तो ड्रग्स समाज को लगा दीमक है। इसके विरोध में कोई संस्था काम कर रही है, तो उसके साथ खड़े रहना चाहिए। यह किसी समाज का प्रश्न नहीं है। यह युवाओं का प्रश्न है, लेकिन इस पर राजनीति की जा रही है। उनका नाम मैं नहीं लूगा। क्योंकि वह ‘क्लीन’ था। क्लीन होने के कारण उनका नाम लेकर बदनाम करना अयोग्य है। अति वृष्टिग्रस्त किसानों को राज्य की ओर से मिलने वाली सुविदा नहीं मिलने पर फडणवीस ने कहा कि राज्य द्वारा केंद्र पर आरोप लगाना उचित नहीं है। राज्य ने एसडीआरएफ अर्थात राज्य आपत्ति निवारण निधि से मदद करे। पंचनामा व अन्य सभी रिपोर्ट केंद्र के पास जाने के बाद केंद्र द्वारा एनडीआरएफ से पैसा देती है। 

आयकर को मिले दलाली के कागजात  

पवार परिवार पर आयकर विभाग की कार्रवाई पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कार्रवाई को लेकर आयकर विभाग ने प्रेस नोट जारी किया है। उन्हें एक हजार पचास करोड़ रुपए की दलाली के कागजात मिले हैं। इसमें तबादले, निविदा हैं। मंत्री, अधिकारी हैं। अनेक खुलासे हैं। शक्कर कारखानों की बिक्री प्रक्रिया गलत तरीके से की गई। खरीदी के लिए जो पैसा लगाया गया, वह गलत पद्धति से लाया गया है। रिश्वत का पैसा भर कर भी कोई सफेद नहीं कर सकता। जिन कंपनियों को ऐसा पैसा हस्तांतरित किया गया है, उनके संचालकों की भी जांच शुरू है। 

 


 

Created On :   10 Oct 2021 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story