तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के निरीक्षण में बंद मिली उचित मूल्य की दुकानें

Fair price shops found closed under the inspection of Tehsildar and Naib Tehsildars
तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के निरीक्षण में बंद मिली उचित मूल्य की दुकानें
पन्ना तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के निरीक्षण में बंद मिली उचित मूल्य की दुकानें

डिजिटल डेस्क , पन्ना। शासन द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिये गरीबों को उचित मूल्यों के माध्यम से खाद्यान प्रदान किया जाता है परंतु उचित मूल्यों के संचालन में विक्रेताओं द्वारा अनियमित्तायें एवं मनमानी की लगातार शिकायतें सामने आ रही है जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारियों को उचित मूल्य की दुकानों के निरीक्षण के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर के निर्देश के बाद ०१ अप्रैल २०२२ को तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया जिसमें ज्यादातर उचित मूल्य की दुकानें बंद पाई गई। तहसीलदार अजयगढ़ ने सब्दुआ, हनुमतपुरा, कुवरपुर, बनहरीकला का निरीक्षण किया। जिसमें उक्त सभी दुकानें बंद पाई गइंर्। तहसीलदार पवई ने बिरसिंहपुर, जगदीशपुरा कृष्णगढ़ का निरीक्षण किया जिसमें सिर्फ कृष्णगढ़ की दुकान ही खुली मिली। तहसीलदार देवेन्द्रनगर ने बड़वारा, बड़ागांव एवं सिमरी दुबे का निरीक्षण किया तो सिर्फ बड़वारा दुकान खुली मिली। तहसीलदार गुनौर ने गुनौर, रिछोंैड़ा पटनाकला का निरीक्षण किया तो सिर्फ पटनाकला दुकान बंद मिली। नायब तहसीलदार ककरहटी को जांच के दौरान सकरिया, रानीपुर एवं गड़ीपडरिया दुकान बंद मिली। तहसीलदार रैपुरा ने रूपझिर जमुनिया दुकानों का निरीक्षण किया तो दोनों खुली पाई गई। नायब तहसीलदार सलेहा को निरीक्षण में श्यामरडाडा, सिठौली तिघरा बुर्जग दुकानें बंद मिली। शाहनगर तहसीलदार ने नुनागर देवरी, मझगावा सरकार का निरीक्षण किया जिसमें मझगांवा सरकार दुकान बंद पाई गई। तहसीलदार पवई ने मॉ कलेही दुकान पवई, मुराछ का निरीक्षण किया जिसमें मुराछ एवं पवई दुकान बंद पाई गई। तहसीलदार पन्ना द्वारा जनकपुर, लक्ष्मीपुर, तिलगवां एवं जवाहर मार्केटिंग द्वारा संचालित दुकानों क्रमांक २ से ०४ तक का निरीक्षण किया तो सभी दुकाने बंद पाई गईं। तहसीलदार अमानगंज ने द्वारी, जसवंतपुरा, मकरदगंज सिमरिया, मरिया, झरकुआ, रामपुर सिरी, जैतुपुरा, पिपरवाह, बलगहा दुकानों का निरीक्षण किया तो सभी दुकानें बंद पाई गईं। जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा बताया कि तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के प्रतिवेदन के आधार पर जो दुकानें बंद पाई गई हैं उन दुकानों कें विक्रताओं के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है।

Created On :   4 April 2022 11:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story