वधु की हैलकॉप्टर से विदाई के लिए फर्जी एजेण्ट ने की ठगी

Fake agent cheated to bid farewell to brides helicopter
वधु की हैलकॉप्टर से विदाई के लिए फर्जी एजेण्ट ने की ठगी
पन्ना वधु की हैलकॉप्टर से विदाई के लिए फर्जी एजेण्ट ने की ठगी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। वधु की विदाई हैलीकॉप्टर से करवाने का सपना पूरा करने के लिए फर्जी एजेण्ट के मकडजाल में फंसे पिता के साथ ०१ लाख २० हजार रूपए की धोखाधडी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने ठगी का शिकार हुए दूल्हे के पिता लक्ष्मण सिंह यादव पिता खिलावन सिंह यादव उम्र 47 वर्ष निवासी हरदुआ पटेल थाना सिमरिया की रिपोर्ट पर धोखाधडी के आरोपी एजेण्ट केा गिरफ्तार किए जाने की कार्यवाही की गई है। घटना को लेकर पन्ना कोतवाली में दर्ज हुए मामले से जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार लक्ष्मण यादव द्वारा अपने पुत्र की शादी छतरपुर जिले के सरबई में तय की गई थी। लक्ष्मण अपनी पुत्रवधु की विदाई हैलीकॉप्टर से पूरी करवाने के अपने इरादे को पूरा करने के लिए आरोपी एजेण्ट के सम्पर्क में आ गया और विवाह की तारीख दिनांक १२ दिसम्बर के अगले दिन १३ दिसम्बर २०२१ को वधु की विदाई करवाने के लिए उसने एजेण्ट के माध्यम से हैलीकाप्टर की बुकिंग को लेकर बातचीत की गई। पन्ना के मोहन निवास चौराहे पहुंचे फर्जी एजेण्ट द्वारा ०१ लाख २० हजार रूपए की राशि किराए के लिए फोन-पे नंबर पर डालने की बात कहकर समझौता किया गया और यह राशि अपने फोन-पे नंबर पर डलवा ली गई परंतु जब विदाई की घडी आई तो एजेण्ट द्वारा हैलीकॉप्टर बहानेबाजी करते हुए उपलब्ध नहीं करवाया गया। जिसके बाद लक्ष्मण ङ्क्षसह ने कथित एजेण्ट से अपनी रकम वापिस करने के लिए बार-बार फोन लगाते रहा परंतु उसे रकम नहीं मिली। जिसके बाद दिनांक २२ अगस्त २०२२ को फरियादी लक्ष्मण ङ्क्षसह द्वारा पन्ना कोतवाली पुलिस में पूरी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 
मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने की तत्परता के साथ कार्यवाही
थाना कोतवाली पन्ना में दर्ज प्रकरण की जानकारी नगर निरीक्षक अरूण कुमार सोनी द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना को दी गई। जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेते हुए आरोपी का पता लगाकर कार्यवाही किए जाने संबधी निर्देश देते हुए कोतवाली नगर निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। सायबर सेल टीम को भी पूरे मामले की तहकीकात से जोडा गया। जिस पर पुलिस की टीम द्वारा आज २४ अगस्त २०२२ को सायबर सेल और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को पन्ना के बस स्टैण्ड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी राहुल तिवारी पिता रामकुमार तिवारी उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के बमरौली मोठ का मूल निवासी है जोकि वर्तमान में परवलिया सडक भोपाल में रहता हैैैैैैैै। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूंछतांछ की जा रही है। जिससे आरोपी के इसी तरह की अन्य वारदातों में शामिल होने के खुलासा होने की उम्मीद है।
यह रहे कार्यवाही में शामिल
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक आर.एल. नापित, रचना पटेल, पुलिस सायबर सेल टीम से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं पुलिस टीम में शामिल प्रधान आरक्षक आईमात सेन, सतेन्द्र बागरी, सुरेंद्र प्रजापति, लक्ष्मीनारायण आरक्षक बेटालाल, सत्यम, वीरेंद्र व स्टेट साइबर सेल भोपाल से आरक्षक अरविंद मेहरा का सराहनीय योगदान रहा है। उक्त पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।  

Created On :   25 Aug 2022 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story