मराठा आरक्षण आंदोलन में जाने गंवाने वाले 11 लोगों के परिजन को मिली नौकरी

Families of 11 people who lost their lives in the Maratha reservation movement got jobs
मराठा आरक्षण आंदोलन में जाने गंवाने वाले 11 लोगों के परिजन को मिली नौकरी
टोपे ने कहा मराठा आरक्षण आंदोलन में जाने गंवाने वाले 11 लोगों के परिजन को मिली नौकरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में मराठा आरक्षण आंदोलन में जान गंवाने वाले मराठा समाज के 42 युवाओं के परिजनों में से 11 लोगों के परिवार के एक-एक सदस्य को एसटी महामंडल में नौकरी मिल गई है। जबकि और 11 परिवार के सदस्यों को एसटी महामंडल ने नौकरी देने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। वहीं शेष 20 परिजनों ने नौकरी के अधिकार को आरक्षित रखा है। रविवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी। टोपे ने कहा कि राज्य में पूर्व की भाजपा सरकार के दौरान आरक्षण की मांग को लेकर हुए आंदोलन के दौरान 42 युवाओं ने जान गंवाई थी। सरकार की ओर से मृत हुए 42 लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा 42 लोगों के परिवार में से 11 लोगों के परिजनों के एक सदस्य को एसटी महामंडल में प्रत्यक्ष नौकरी मिल गई है। जबकि अन्य 11 परिवार के सदस्य सरकार के नियमों के दायरे में नहीं आ पा रहे थे। इसलिए एसटी महामंडल ने विशेष मामले के रूप में उन्हें नौकरी देने के लिए मंजूरी दी है। इसके अलावा बचे हुए 20 परिवारों ने नौकरी का अधिकार आरक्षण रखा है। क्योंकि उनके बच्चे अभी छोटे हैं। 
 

Created On :   12 Dec 2021 1:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story