औरंगाबाद दंगों में जान गवाने वालों को परिजनों को मिलेंगे 10-10 लाख

Families of those who lost their lives in the Aurangabad riots will get 10-10 lakhs
औरंगाबाद दंगों में जान गवाने वालों को परिजनों को मिलेंगे 10-10 लाख
शासनादेश  औरंगाबाद दंगों में जान गवाने वालों को परिजनों को मिलेंगे 10-10 लाख

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  औरंगाबाद शहर के शहागंज में मई 2018 में हुए दंगे में मृत हुए 2 व्यक्तियों के परिजनों को दस लाख रुपए की आर्थिक मदद अदा करने को राज्य सरकार ने मंजूरी दी है। सोमवार को प्रदेश के राजस्व विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार औरंगाबाद के विभागीय आयुक्त सुनील केंद्रेकर को मदद निधि उपलब्ध कराई जाएगी। नियंत्रक अधिकारी को मृतक के परिजनों को बिना विलंब आर्थिक मदद वितरित करना होगा। मदद राशि वितरण करने संबंधी उपयोगिता प्रमाणपत्र सरकार को तत्काल भेजना होगा। औरंगाबाद शहर के शहागंज परिसर में 11 मई 2018 को हुए दंगे में आगजनी हो गई थी। इस आगजनी में मृत हुए दो व्यक्तियों को सरकार के नीति के अनुसार आर्थिक मदद प्रदान करने को स्वीकृति दी गई है। इसके पहले 19 अप्रैल 2021 को औरंगाबाद के जिलाधिकारी सुनील चव्हाण ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद देने के लिए राज्य सरकार के पास पत्र भेजा था। 

Created On :   13 Dec 2021 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story