- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- हत्या की आशंका पर परिजन व ग्रामीणों...
हत्या की आशंका पर परिजन व ग्रामीणों ने किया हंगामा, एक संदेही हिरासत में
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के दरशिला चौकी अंतर्गत लापता नाबालिग छात्रा की संदिग्ध हालातों में लाश पाए जाने से सनसनी फैल गई है। चार दिन से गायब 14 वर्षीय किशोरी की लाश कुएं में अर्धनग्न पाए जाने से हत्या की आशंका पर परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हैं। जिन्होंने बुधवार की शाम शव रखकर आरोपी को सामने लाने की मांग करते रहे।
हालांकि पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लिया है।जानकारी के अनुसार दरसिला चौकी अन्तर्गत ग्राम खांडा मेन बस्ती निवासी एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा 13 नवम्बर से लापता थी। लापता होने की सूचना परिजनों ने दरसिला चौकी में दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला कायम कर नाबालिग की पड़ताल में जुटी थी। इसी बीच 16 नवम्बर को मवेशी चरा रहे चरवाहे ने खेत में स्थित इंदारा (कुआं) में संदिग्ध अवस्था मे अर्धनग्न शव पानी में उतराते देखा। जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंच लापता नाबालिग के रूप में पहचान किया। परिजनों ने हत्या की आशंका कुछ लोगों पर जाहिर की है। मामले की जानकारी लगते ही जैतपुर व दरसिला पुलिस मौके पर पहुंची।
आरोपी को सामने लाने शव रखकर किया प्रदर्शन
जिन हालातों में नाबालिग की लाश मिली उसको लेकर ग्रामीणों में गुस्सा भडक़ गया। हालांकि पुलिस ने गांव के ही एक संदेही को हिरासत में लिया है, लेकिन हंगामे के कारण जांच आगे नहीं बढ़ पाई। लोगों का कहना है कि लापता होने की सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन नहीं लिया। देर शाम तक हंगामा चलता रहा। पुलिस के वरिष्ट अधिकारी भी गांव पहुंचे। पुलिस के अनुसार पीएम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।
Created On :   17 Nov 2022 2:18 PM IST