मृतका के परिवार ने कहा - यह आत्महत्या नहीं हत्या का मामला है

Family of the deceased said, it is not a suicide but a case of murder
मृतका के परिवार ने कहा - यह आत्महत्या नहीं हत्या का मामला है
वाड़ी मृतका के परिवार ने कहा - यह आत्महत्या नहीं हत्या का मामला है

डिजिटल डेस्क, वाड़ी. निकिता चौधरी की मौत के मामले में मृतका के परिवार ने कहा है कि उसने आत्महत्या नहीं की, हत्या की गई है। शनिवार को सामज सेविका ज्वाला धोटे के नेतृत्व में मृतका का परिवार वाड़ी थाने पहुंच कर डीसीपी लोहित मतानी से मिलकर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। इस दौरान धोटे ने आरोप लगाया गया कि पुलिस अपनी नाकामी को छिपाने के लिए आत्महत्या घोषित कर रही है। पुलिस मामले को दबाना चाहती है। इस मामले की शिकायत गृहमंत्री को देकर सीआईडी से जांच कराने की मांग की जाएगी। मृतका की मां ने कहा कि जब मिसिंग की शिकायत की थी, तब पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। उसकी बेटी का मोबाइल शुरू था और रिंग जा रहा था। पुलिस तुरंत लोकेशन का पता करती, तो उसकी जान बच सकती थी। मामले को गंभीरता से लेकर हत्या की दिशा से जांच करने की मांग निकिता के परिवार ने की।

Created On :   20 March 2022 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story