टिफिन सेंटर चलाने वाला परिवार संक्रमित, इंजीनियर को निकला कोरोना

Family running tiffin center infected, engineer turned out to be corona
 टिफिन सेंटर चलाने वाला परिवार संक्रमित, इंजीनियर को निकला कोरोना
 टिफिन सेंटर चलाने वाला परिवार संक्रमित, इंजीनियर को निकला कोरोना

डिजिटल डेस्क टीकमगढ़। कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। सोमवार को जिले 13 कोविड पेशेंट मिले हैं। इसके साथ ही टीकमगढ़ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 244 पहुंच गई है। 22 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।जिले में मिले 13 कोरोना संक्रमितों में 10 टीकमगढ़ ब्लॉक के हैं। चकरा तिगैला पर टिफिन सेंटर चलाने वाले एक परिवार के 5 सदस्य संक्रमित मिले हैं। इनमें 16,18,21 और 40 वर्षीय महिलाएं हैं। एक 32 वर्षीय युवक शामिल है। ताल दरवाजा निवासी सिंचाई विभाग के इंजीनियर को कोरोना निकला है। इनके अलावा पपौरा चौराहा निवासी एक महिला संक्रमित मिली है। तालदारवाज़ा में एक 55 वर्षीय मरीज,  कसगर की गली, नंदीश्वर कॉलोनी में एक-एक कोविड पेशेंट मिला है। जतारा ब्लॉक के लार खुर्द में एक महिला को कोरोना निकला है। पलेरा ब्लॉक के ग्राम सगरवारा एक महिला और बमहौरी कला में एक मरीज मिला है।
 

Created On :   21 July 2020 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story