- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शादी में गया था परिवार, नौकरानी ने...
शादी में गया था परिवार, नौकरानी ने उड़ा लिए 25 लाख के गहने - गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने गया एक परिवार जब वापस लौटा, तो हैरान रह गया, क्योंकि घर में रखे करीब 25 लाख रुपए के गहने चोरी हो गए थे। माहिम इलाके में रहने वाले परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की, तो उसमें एक महिला नजर आई। पुलिस ने सीसीटीवी परिवार को दिखाई, तो वे भी हैरान रह गए क्योंकि वीडियो में नजर आ रही महिला उनकी 60 वर्षीय नौकरानी थी, जो 8 साल से उनके घर काम कर रही थी। इसके बाद पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बताया कि 31 अक्टूबर को पूरा परिवार एक रिश्तेदार की शादी में गया था। घर में काम करने वाली जुलेखा थानावाला नाम की घर में काम करने वाली महिला को इसकी जानकारी थी। इसीलिए वह उस रात काले पकड़े पहनकर और सिर स्कार्फ से ढंककर वहां पहुंची थी। वह लंबे समय से परिवार के घर काम कर रही थी इसलिए उस पर पूरा भरोसा था और उस तक घर चाबियों की भी पहुंच थी। इसी का फायदा उठाकर उसने घर और लॉकर की नकली चाबियां बना ली थी जिनकी मदद से उसने चोरी की वारदात अंजाम दी। आरोपी ने लॉकर में रखे पूरे गहने नहीं निकाले थे और उसमें से करीब एक चौथाई गहनों की ही चोरी की थी जिससे किसी को अचानक देखने पर चोरी का शक न हो। पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने चोरी के गहने गिरवी रखकर एक दुकानदार से 2 लाख रुपए उधार ले लिए हैं। पुलिस ने महिला से एक लाख रुपए बरामद किए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।
Created On :   8 Nov 2021 3:55 PM IST