- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अजीविका मिशन के जिला प्रबंधक को दी...
अजीविका मिशन के जिला प्रबंधक को दी गई विदाई
डिजिटल डेस्क, पन्ना। ग्रामीण अजीविका मिशन के जिला प्रबंधक दिनेश कुमार पाण्डेय अपने दायित्वों से आज संचालनालय मध्य प्रदेश शासन कृषि विभाग के लिए भारमुक्त हो गए। श्री पाण्डेय के अजीविका मिशन के जिला प्रबंधक पद से भारमुक्त हो जाने के बाद जिला पंचायत पन्ना के सभागार में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। आयोजित विदाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बालागुरू के. द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गर्ई। आयोजित विदाई कार्यक्रम में जिले में अजीविका मिशन के प्रबंध के रूप में कार्य करते हुए उनके द्वारा जिले में किए गए कार्यों की मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रशंसा की गई तथा सुखमयी जीवन की शुभकामनायें दी गईं। विदाई कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि अजीविका मिशन के जिला प्रबंधक का प्रभार सम्भालने वाले दिनेश कुमार पाण्डेय जोकि मूलरूप से सहायक संाख्यिकी अधिकारी कृषि विभाग में कार्यरत हैं दिनांक ३० अप्रैल २०२२ को अपनी शासकीय सेवा आयु पूर्ण करते हुए सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेवानिवृत्ति की वजह से वह अपने मूल विभाग के लिए आज भारमुक्त हो गए हैं तथा संचालनालय कृषि विभाग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जा रहे हैं। आयोजित विदाई कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, पीओ मनरेगा संजय सिंह परिहार सहित जिला पंचायत के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण, ग्रामीण अजीविका मिशन के अधिकारी-कर्मचारीगण शामिल रहे।
Created On :   27 April 2022 3:46 PM IST