कृषक भाई करे उर्वरक के विकल्पों का उपयोग

Farmer brother should use fertilizer options.
कृषक भाई करे उर्वरक के विकल्पों का उपयोग
उर्वरक कृषक भाई करे उर्वरक के विकल्पों का उपयोग

डिजिटल डेस्क | सिवनी उपसंचालक कृषि द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कई वर्षो से यह देखने में आया है कि किसानों द्वारा एक ही प्रकार के उर्वरक जैसे यूरिया, डी.ए.पी. सुपर फारफेट का ही प्रयोग किया जा रहा है। जिससे एक ही प्रकार के उर्वरक के प्रति किसानों की निर्भरता बनी हुई है। यद्यपी अन्य उर्वरकों से पोषक तत्वों की पूर्ति की जा सकती है।

अन्य उर्वरक 12:32:16, 20:20:00 जैसे मिश्रित उर्वरकों का प्रयोग कर किसान भाई डी.ए.पी. एवं यूरिया पर निर्भरता कम कर सकते हैं। ये मिश्रित उर्वरक समितियों में एवं बाजारों में निजी विक्रेताओं के पास भी आसानी से उपलब्ध रहते है। किसान भाईयों को गेहूँ फसल के लिये प्रति हेक्टेयर 120:60:40 किग्रा. पोषक तत्व नाइट्रोजन, सुपर, पोटाश की आवश्यकता होती है। इन पोषक तत्वों की पूर्ति हेतु किसान भाई पहले विकल्प के रूप में 260 कि.ग्रा. यूरिया, 375 किग्रा सिंगल सुपर फास्फेट एवं 67 किग्रा पोटाश उर्वरक का उपयोग कर सकते है

। गेहूँ फसल हेतु दूसरे विकल्प के रूप में किसान भाई 241 कि.ग्रा यूरिया 180 कि.ग्रा मिश्रित उर्वरक (12:32.16), एवं पोटाश 17 किग्रा उर्वरक का उपयोग कर सकते हैं इन दोनो विकल्पों से गेहूँ हेतु आवश्यक तत्वों की पूर्ति की जा सकती है। इसी प्रकार चना फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 20:60:00 कि.ग्रा. पोषक तत्व नाइट्रोजन, सुपर, पोटाश कीआवश्यकता होती है इन पोषक तत्वों की पूर्ति करने हेतु विकल्प के रूप में 45 कि.ग्रा. यूरिया के साथ 375 कि.ग्रा सिंगल सुपर फास्फेट का प्रयोग किया जा सकता है। चना फसल हेतु अन्य विकल्प के रूप में किसान भाई 170 किग्रा मिश्रित उर्वरक (12:32:16) का उपयोग कर सकते हैं।

ठीक इसी प्रकार मसूर फल हेतु 25:50:00 कि.ग्रा. पोषक तत्वों की प्रति हेक्टेयर आवश्यकता होती है। जिनकी पूर्ति करने हेतु किसान भाई अपने विकल्प के रूप में 54 किग्रा यूरिया 313 किग्रा सिंगल सुपर फास्फेट उपयोग किया जा सकता है। मसूर हेतु अन्य विकल्प के रूप में किसान भाई 50 कि.ग्रा. यूरिया, 75 कि.ग्रा. मिश्रित उर्वरक (12:32:16) का उपयोग कर पोषक तत्वों की पूर्ति कर सकते हैं।

इस तरह अन्य फसलों हेतु भी कृषि वैज्ञानिकों से परामर्श लेकर उर्वरकों के विकल्प तैयार किये गये है। जिन्हें सभी 57 सेवा सहकारी समितियों, 07 डबल लॉक केन्द्रों एवं 08 विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालयों में फ्लेक्स बनवाकर चस्पा किया गया है। साथ ही पर्चे के रूप में भी जानकारी तैयार किसान भाईयों को समिति के माध्यम से वितरण किया जा रहा है। जिन्हें पढ़कर किसान भाई उर्वरकों के विकल्पों का उपयोग अपनी भूमि को संतुलित मात्रा में पोषक तत्व उपलब्ध करा सकते है। इस प्रकार से विभिन्न उर्वरकों के विकल्पों के उपयोग से एक ही प्रकार के उर्वरकों पर किसान भाईयों की निर्भरता भी घटेगी साथ ही साथ लागत में कमी लाकर आय में बढ़ोतरी होगी। किसान भाई अधिक जानकारी के लिये अपने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से अथवा उपसंचालक कृषि कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।

Created On :   21 Oct 2021 9:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story