- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- किसान ने बेटे को किया फोन और फिर खा...
किसान ने बेटे को किया फोन और फिर खा लिया जहर - मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरेला थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम कुडारी में एक 44 वर्षीय व्यक्ति ने खेत पहुँचकर जहर का सेवन किया और फिर फोन लगाकर पुत्र को जहर खाने और खेत से शव उठाकर ले जाने की बात कही। पिता की बात सुनकर पुत्र तत्काल खेत पर पहुँचा तो वहाँ उसके पिता मरणासन्न हालत में मिले। वह उन्हें तत्काल विक्टोरिया लेकर पहुँचा जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई है कि घरेलू कलह के चलते व्यक्ति ने आत्मघाती कदम उठाया है। मर्ग कायम कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है। पुलिस के अनुसार बरेला कुडारी निवासी मोतीलाल श्रीपाल के दो बेटे व एक बेटी है। वह किसानी कार्य करते थे। पिछले कुछ दिनों से वह परेशान थे। वह घर से निकले और फिर कुछ देर बाद बड़े बेटे के मोबाइल पर फोन लगाकर कहा कि उन्होंने जहर खा लिया है और शव खेत से उठाकर ले जाना। पिता से बात करने के बाद बेटा परिजनों के साथ तत्काल खेत पर पहुँचा तो वहाँ पर मोतीलाल श्रीपाल अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। परिजन उन्हें 108 एम्बुलेंस से विक्टोरिया लेकर पहुँचे जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर बरेला पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है।
बेटी का विवाह तय किया
पुलिस के अनुसार पूछताछ में मृतक के चाचा दालचंद ने बताया कि उनकी बेटी की शादी तय हो गयी थी और कुछ समय बाद उसका विवाह होना था। विवाह की तैयारियों को लेकर वह कुछ समय से परेशान थे। वहीं जाँच में यह बात भी सामने आई है कि मृतक मोतीलाल ने घरेलू कलह से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाया है। परिजनों से पूछताछ कर पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
Created On :   27 Aug 2021 3:09 PM IST