कृषक चंदन सिंह ने कहा अब खेती बनेगी लाभ का धंधा (खुशियों की दास्तां)

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कृषक चंदन सिंह ने कहा अब खेती बनेगी लाभ का धंधा (खुशियों की दास्तां)

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी।  खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किसानो को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभांवित किया जा रहा है इसी कड़ी के तहत आज सबको साख-सबका विकास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये गए। शिवपुरी विकासखण्ड के ग्राम गढ़ीबरोद के कृषक चंदन सिंह रावत को भी आज 2 लाख रुपये का केसीसी मिला। किसान क्रेडिट कार्ड राशि मिलने से कृषक के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी। उन्होंने कहा कि अब खेती लाभ का धंधा बनेगी। सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हम कृषकों को लाभ दे रही है। किसी आपदा में फसल नुकसान में मुआवजा दिया जाता है। लाभांवित कृषक चंदन सिंह ने चर्चा में बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा केसीसी और प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना की राशि मिलने से क्षतिग्रस्त हुई फसल से उबरने तथा रबी फसल के लिए समय पर खाद, बीज सहित अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए साहूकारो से उधार लेने की अब जरूरत नही पडेगी। सरकार की मदद से में अच्छी फसल पुनः प्राप्त कर लाभ कमाऊंगा। (प्रियंका शर्मा) सहायक संचालक

Created On :   23 Sept 2020 9:27 AM

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story