खेत में सिंचाई के दौरान किसान को लगा करंट, मौत से सनसनी

Farmer felt electric during irrigation, sensation of death
खेत में सिंचाई के दौरान किसान को लगा करंट, मौत से सनसनी
खेत में सिंचाई के दौरान किसान को लगा करंट, मौत से सनसनी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । चरगवाँ थाना क्षेत्र के ग्राम बेनी सिंह पिपरिया में दोपहर 12 बजे के करीब खेत में पानी देने पहुँचे किसान को पाइप छूते ही जोरदार करंट का झटका लगा। करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसे किसान को उसके परिजनों द्वारा तत्काल शासकीय अस्पताल ले जाया गया। वहाँ से उसे मेडिकल रेफर किया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है।   सूत्रों के अनुसार किसान सुनील श्रीपाल दोपहर में अपने खेत में लगी फसल में पानी देने की तैयारी कर रहा था। पानी देने के लिए जैसे ही उसने लाइन बदलने के लिए पाइप को उठाया, उसमें करंट होने के कारण उसे जोरदार झटका लगा। किसान की चीख सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी और फिर उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चरगवाँ थाना प्रभारी रीतेश पांडे ने बताया कि मेडिकल से सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जाँच की जाएगी।

Created On :   10 Feb 2021 10:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story