- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- किसान को मिला ६.२९ कैरट का हीरा
किसान को मिला ६.२९ कैरट का हीरा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना की रत्नगर्भा धरती हीरों के लिये विश्वविख्यात है। हीरों की तलाश में बड़ी संख्या में मेहनतकश लोगों द्वारा उथली हीरा खदानों में अपनी किस्मत अजमाई जाती है और अब तक कई लोगों की जिंदगी जिन्हें हीरे मिले है बदल चुकी है। जहां इस समय नगरीय एवं पंचायत चुनाव को लेकर गांव-गांव लोग चुनावी गुणा भाग की गणित में लगे हुये है वहीं इन सबके बीच मेहनतकश मजदूर किसान भीषण गर्मी के बावजूद मिट्टी में छिपी अपनी किस्मत की तलाश हीरा खदानों कर रहे है। जिले के ग्राम जरूआपुर निवासी मध्यमवर्गीय किसान सुनील कुमार को आज जरूआपुर में उनके द्वारा चलाई जा रही उथली हीरा खदान से ६.२९ कैरट का जैम क्वालिटी का हीरा मिल गया। जिसे उनके द्वारा जिला मुख्यालय स्थित हीरा विभाग के कार्यालय में जमा करवाया गया। हीरे की अनुमाति कीमत २५ लाख से अधिक की बताई जा रही है। सुनील कुमार द्वारा जरूआपुर स्थित निजी जमींन में हीरा खदान के लिये ८गुणा ८ मीटर भूमि पर १३ अप्रैल २०२२ को हीरा कार्यालय से पट्टा प्राप्त किया था। जिसमें २५ अप्रैल २०२२ से ३१ दिसंबर २०२२ तक उनकी खदान स्वीकृत थी। खदान के संचालन करने पर हीरे की निकली चाल की धुलाई के बाद कंकड़ो के बीच बिनाई के दौरान चाल में जब उन्हें हीरा मिला तो खुशियों का ठिकाना न रहा और खुशी के साथ उनके द्वारा हीरा कार्यालय पहँुचकर हीरा जमा करवाया गया। बताया गया है कि सुनील कुमार के पास थोड़ी कृषि भूमि है जिसमें बड़ी मेहनत से वह परिवार का भरण-पोषण करने के बाद खदान चला रहे थे और आज हीरा मिलने के बाद उनके परिवार की किस्मत बदल गई है।
Created On :   16 Jun 2022 3:10 PM IST