चंद्रपुर में मुआवजे के लिए टॉवर पर चढ़ गए किसान

Farmers climbed the tower for compensation in Chandrapur
चंद्रपुर में मुआवजे के लिए टॉवर पर चढ़ गए किसान
चंद्रपुर में मुआवजे के लिए टॉवर पर चढ़ गए किसान

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। ग्राम कुसुंबी के पांच आदिवासी किसान मुआवजे की मांग को लेकर  टेलीफोन के टॉवर पर चढ़ गए। आंदोलनकर्ता किसानों के अनुसार माणिकगढ़ सीमेंट कंपनी ने माइन्स के लिए उनके खेत अधिगृहीत किए लेकिन न उसका मुआवजा दिया, न किसी को नौकरी दी और न ही गांववासियों का पुनर्वास किया। यही नहीं नोकारी-कुसुंबी-लिंगणहोड मार्ग पर अवैध रूप से कब्जा कर अपना गेट बना लिया जिससे गांववासियों के आवागमन का रास्ता भी बंद हो गया। फलस्वरूप कुसुंबी निवासी रामदास मंगाम, जयराम कुलमेथे, महादेव कुलमेथे, सागर येडमे और गणेश सिडाम ने माइन्स कॉलोनी में स्थित टॉवर पर चढ़कर आंदोलन शुरू कर दिया। देर शाम अधिकारियों से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंंने आंदोलन खत्म किया। 

Created On :   7 July 2020 8:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story