- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रिकार्ड सुधार कराने परेशान हो रहे...
रिकार्ड सुधार कराने परेशान हो रहे किसान ,सॉफ्टवेयर की त्रुटि से आ रही समस्या
डिजिटल डेस्क ,पन्ना। जिले की विभिन्न तहसीलों में किसानों व आमजन की सबसे बड़ी समस्या उनके खसरा नम्बरों में हो रही गड़बड़ी की सामने आ रही है। ऑनलाइन खसरा की प्रति प्रिंट कराने पर आवेदकों के सामने जो खसरा नम्बर सामने आ रहे हैं, उनमें कहीं बटांकन हो गया है तो कहीं नम्बर ही दूसरे के नाम पर दर्ज हो गये हैं। जानकारी के अनुसार यह गड़बड़ी भू अभिलेख के सॉफ्टवेयर की बताई जाती है। परंतु इस गड़बड़ी के चलते अपने रिकार्ड सुधरवाने के लिए किसानों को बेहद ही परेशानी का करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि भू अभिलेख के सॉफ्टवेयर के माध्यम से किसानों के भूमि सम्बंधी विभिन्न कार्य होते हैं। बताया जाता है कि इस सॉफ्टवेयर में विभिन्न त्रुटियां होती रहती हैं, जिससे किसानों को बेवजह ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। सॉफ्टवेयर की त्रुटि के चलते खसरा नम्बरों में आये बदलाव के चलते किसानों को कई-कई हफ्तों तक रिकार्ड सुधार के लिए तहसील व एसडीएम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। इसके साथ ही जिस कार्य के लिए उन्हें अपने खसरा या नक्शा की नकल की आवश्यकता होती है, उनके वे काम भी समय पर नहीं हो पाते। सॉफ्टवेयर की त्रुटि के चलते किसानों के जमीन सम्बंधी रिकार्ड में आ रहे बदलाव की समस्या से किसानों को राहत मिल सके, इस दिशा में जिला प्रशासन व सम्बंधित विभाग को कदम उठाने होंगे।
Created On :   8 Feb 2022 11:22 AM IST