- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो घंटे तक चले किसान के हाई वोल्टेज...
दो घंटे तक चले किसान के हाई वोल्टेज हंगामे का हुआ अंत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पुरषोत्तमपुर में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब किसान मिठाई लाल प्रशासनिक अधिकारी की कार्यशैली से परेशान होकर पेड़ पर फांंसी का फंदा बनाकर चढ गया। उसका आरोप है कि तीन बार जमीन का सीमांकन किया गया लेकिन वह जमीन के सीमांकन होने से असंतुष्ट था। कई बार उसने आवेदन भी दिया लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। आखिरकार उसने परेशान होकर इस हाई वोल्टेज ड्रामा को अंजाम दिया। मौके पर पुलिस बल और तहसीलदार सहित प्रशासानिक अधिकारी पहुंचे। करीब दो घंटे की समझाईश और सही तरीके से सीमांकन करवाने के आश्वासन के बाद किसान पेड से नीचे उतरा। मामला शांत होने के बाद तहसीलदार के द्वारा तुरंत ही सीमांकन करने के आदेश पटवारी और राजस्व निरीक्षक को दिए गए हैं। वही तहसीलदार का कहना है कि घरेलू विवाद के चलते सीमांकन सही से न होने से गुस्साए मिठाई लाल के द्वारा पेड पर चढकर हंगामा करने की जानकारी लगी थी। फिलहाल समझाईस देने के बाद वह पेड से नीचे आ गया है।
Created On :   24 Jun 2022 3:00 PM IST