किसानों ने कहा- फिल्मकारों के ठिकानों पर ईडी के छापे दर्शा रहे हैं सरकार की बौखलाहट, विपक्षी दलों ने बताया बदले की कार्रवाई

Farmers said - ED raids on the locations of filmmakers are showing the governments fury
किसानों ने कहा- फिल्मकारों के ठिकानों पर ईडी के छापे दर्शा रहे हैं सरकार की बौखलाहट, विपक्षी दलों ने बताया बदले की कार्रवाई
किसानों ने कहा- फिल्मकारों के ठिकानों पर ईडी के छापे दर्शा रहे हैं सरकार की बौखलाहट, विपक्षी दलों ने बताया बदले की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आयकर विभाग ने बुधवार को जाने माने निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू समेत फैंटम प्रोडक्शन हाउस से जुड़े 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की। आयकर चोरी के मामले में मुंबई और पुणे में यह छापेमारी की गई। मधु मंटेना की क्वान कंपनी के ऑफिस पर भी छापेमारी की गई। इसके अलावा विकास बहल भी आयकर विभाग के निशाने पर रहे। आयकर विभाग के मुताबिक फैंटम फिल्म्स और क्वान कंपनी से संबंधित कर चोरी के मामले में यह छापेमारी की गई। फैंटम फिल्मस फिल्मों के निर्माण और वितरण से जुड़ी हुई कंपनी है। साल 2011 में शुरू हुई यह कंपनी विकास बहल पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद साल 2018 में बंद कर दी गई थी।

गर्म हुई सियासत

सोशल मीडिया पर मुखर होकर अपनी बात रखने वाले अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के ठिकानों पर छापेमारी के कांग्रेस और सपा नेताओं ने बदले की कार्रवाई बताया जबकि भाजपा ने यह कहते हुए बचाव किया कि जब कुछ गलत नहीं किया तो जांच से डर क्यों है। कांग्रेस नेता और राज्य सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि केंद्र सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। जो भी केंद्र सरकार का विरोध करेगा उसे इस तरह की जांच के लिए तैयार रहना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि केंद्र सरकार जिस तरह के काम कर रही है लगता है कि हिटलर की सरकार है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा बदले की भावना से कार्रवाई करती है। समाजवादी पार्टी नेता अबू आसिम आजमी ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों का जो भी विरोध करता है उसे ईडी और आयकर विभाग की छापेमारी का सामना करना पड़ता है। वहीं भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने कार्रवाई का यह कहते हुए बचाव किया कि जो गलत करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। अनुराग कश्यप पिछले छह सालों से ट्वीट कर रहे हैं। अगर बदले की भावना से कार्रवाई करनी होती तो पहले ही की गई होती। जो गलत करेगा उस पर कार्रवाई होगी। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता विधायक राम कदम ने कहा कि आयकर विभाग ने नियमों के तहत छापेमारी की है, इसे गलत कैसे ठहराया जा सकता है। 

फिल्मकारों के ठिकानों पर ईडी के छापे सरकार की बौखलाहट को दर्शाते है- एसकेएम

टैक्स की कार्रवाई पर नई दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की है। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि उनके ठिकानों पर ईडी की छापेमारी किसानों का समर्थन करने पर सरकार की बौखलाहट को दर्शाते है। संयुक्त किसान मोर्चा ने जारी एक बयान में कहा कि केन्द्र सरकार के अनेक छडयंत्रों के बावजूद देश के किसान दिल्ली की सीमा पर तीन कानूनों की वापसी की मांग को लेकर डटे है। हालांकि सरकार का यह कर्तव्य है कि लोकतांत्रिक तरीके से वह किसानों की मांगे माने, लेकिन इसके उलट वह लगातार किसानों व उनके समर्थकों को परेशान करने में लगी हुई है। फिल्मकार अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू जिन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन किया है के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे भी उन्हें परेशान करने की कोशिश का ही हिस्सा है। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि वह सरकार के इन सभी प्रयासों की कड़ी निंदा व विरोध करता है। मोर्चा ने अपने बयान में उन सभी राष्ट्रीय और आंतरराष्ट्रीय हस्तियों का धन्यवाद किया है, जिन्होंने बिना डर के खुले दिल से किसानों के आंदोलन को समर्थन दे रहे है
 

Created On :   3 March 2021 8:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story