सोयाबीन बिक्री करनेवाले किसानों को मिलेंगा अनुदान

Farmers selling soyabean will get subsidy
सोयाबीन बिक्री करनेवाले किसानों को मिलेंगा अनुदान
मालेगांव सोयाबीन बिक्री करनेवाले किसानों को मिलेंगा अनुदान

डिजिटल डेस्क, मालेगांव | वर्ष 2016 में सोयाबीन उत्पादक किसानों को शासन ने 200 रुपए प्रति क्विंटल अनुदान घोषित किया था, जिसके अंतर्गत शहर की प्रसिद्ध निजी नाना मुंदडा कृषि उपज मंडी समिति में सोयाबीन बिक्री करनेवाले किसानों के अनुदान के लिए 56 लाख 56 हज़ार 927 रुपए का अनुदान मंजूर हुआ है । इस अनुदान का 2018 किसानों को लाभ मिलेंगा । शासन के अनुदान का वितरण नाना मुंदडा कृषि उपज मंडी समिति की ओरसे किए जाने की जानकारी समिति संचालक की ओर से दी गई । वर्ष 2016-17 में खरीफ की सोयाबीन बड़े पैमाने पर वृध्दि हुई थी । माल की अधिक आवत और उसमें सोयाबीन के भाव कम होने से किसानों को होनेवाले आर्थिक नुकसान को ध्यान में रखकर तत्कालिन राज्य सरकार ने किसानों को प्रति क्विंटल 200 रुपए अनुदान देने की घोषणा की थी लेकिन पिछले अनेक वर्षो से शासन की ओर यह अनुदान प्रलंबित था । किसानों के अनुदान का यह प्रश्न नाना मुंदडा कृषि उपज मंडी समिति के प्रबंधक योगेश मुंदडा ने शासन दरबार में जारी रखा था तो इसके लिए अनेक मर्तबा प्रयास भी किया गया । 

साथही बार-बार निवेदन भी दिए गए । नाना मुंदडा कृषि उपज मंडी समिति का यह प्रस्ताव मंजूर होने से अब इस समिति को सोयाबीन का माल बेचनेवाले 2018 किसानों को उनके अनुदान के 56 लाख 53 हज़ार 927 रुपए मंजूर होने की जानकारी नाना मुंदडा कृषि उपज मंडी समिति की ओरसे दी गई । नाना मुंदडा कृषि उपज मंडी समिति के इस अनुदान मंजुरी के लिए भाजपा के वाशिम जिलाध्यक्ष विधायक राजेंद्र पाटणी, कांग्रेस वाशिम जिलाध्यक्ष विधायक अमित झनक, अकोला के विधायक गोवर्धन शर्मा तथा भाजपा के पूर्व विधायक एड. विजयराव जाधव का सहयोग मिलने की जानकारी भी नाना मंुदडा निजी कृषि उपज मंडी समिति प्रबंधक ने दी है ।
 

Created On :   27 Dec 2022 12:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story