किसान अपने आधार नंबर को बैंक खाते से अपडेट करायें

Farmers should update their aadhar number with bank account
किसान अपने आधार नंबर को बैंक खाते से अपडेट करायें
पन्ना किसान अपने आधार नंबर को बैंक खाते से अपडेट करायें

डिजिटल डेस्क पन्ना। किसानों को सुविधा देने एवं उपार्जन से बिचौलियों को समाप्त करने के उद्देश्य से सरकार ने रबी विपणन २०२२-२३ में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन उपार्जन व भुगतान की नवीन व्यवस्था की गई है। किसान पंजीयन एवं उपार्जन के लिए अपने आधार नंबर को अपने संबधित बैंक खाता में जाकर किसानों को लिंक करवाकर अपडेट कराना जरूरी है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री सरिता अग्रवाल ने बताया कि किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान उनके आधार लिंक बैँक खाते में किया जायेगा। 
बायोमैट्रिक सत्यापन होगा
पंजीयन में वास्तविक किसानों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर पंजीयन किया जायेगा। इसके लिए किसान को वर्तमान व चालू मोबाईल नंबर को आधार पंजीयन केन्द्र में जाकर नंबर से लिंक कराना जरूरी है। किसानों के भू-अभिलेख में दर्ज खाते से मिलान किया जायेगा। इसमें किसी प्रकार की विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसीलदार द्वारा करने पर पंजीयन मान्य होगा। 

Created On :   3 Feb 2022 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story