- लॉकडाउन से अनलॉक तक, लोगों के जीवन स्तर में आई गिरावट: सर्वे
- दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देशभर में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया।
- मैं TMC के साथ हूं। यही समय है, जिनको TMC से प्यार है, वो TMC के साथ रहेंगे: TMC नेता शताब्दी रॉय
- भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 15,158 नए मामले सामने आए। 175 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,52,093 हो गई है।
- इंडोनेशिया में कम से कम 42 लोगों की मौत, भूकंप ने घरों और इमारतों को किया क्षतिग्रस्त
किसान के बेटे ने तैयार की एयर पॉल्यूशन कंट्रोल मशीन, पीएमओ को भेजा पत्र

डिजिटल डेस्क कटनी । दृढ़ इच्छा शक्ति और कुछ कर दिखाने का जुनून दिल में हो तो कोई भी कार्य नामुकिन नहीं है। सफलता लगन और मेहनत के बल पर आगे बढऩे वालों के कदम चूमती है। इस बात को चरितार्थ करके दिखाया है जिले के बड़वारा ब्लॉक ग्राम मझगवां निवासी किसान रामकुमार कुशवाहा के बेटे सुनील कुशवाहा ने। सुनील ने ऐसी मशीन तैयार की है जो प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहायक साबित होगी।
मशीन बनाने में लगे तीन साल
सुनील ने बताया कि टे्रन के इंजन के धुआं से होने वालेप्रदूषण को रोकने का तरीका ईजाद करने का विचार उनके मन में आया। इस पर अध्ययन करने के बाद एयर पॉल्यूशन कंट्रोल मशीन तैयार की। इसके लिए उसे तीन साल तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी। खास तरीके के फिल्टरों का उपयोग करके मशीन 15 दिसंबर 2019 को बनकर तैयार हुई।
तीन लाख की लागत
मुंबई में प्राईवेट संस्था में काम करके सुनील ने रुपए जुटाए और अपने पिता से भी मदद लेकर तीन लाख की लागत से मशीन तैयार की। इस मशीन का नाम स्कॉय ओजोन लेयर 0.50 स्मोक क्लीन एयर प्यूरीफॉयर दिया गया है। मशीन में ऑनलाइन नेटवर्किंग मशीन भी लगाई गई है जिसे आसानी से मोबाइल से ऑपरेट किया जा सकता है। मशीन के काम करने, बिगडऩे की जानकारी भी मोबाइल में मैसेज के माध्यम से मिलती है। सुनील का दावा है कि यह मशीन दो लाख 20 हजार स्क्वॉयर फीट के प्रदूषण का सफाया कर देगी।
पढ़ाई के साथ-साथ तैयार की मशीन
युवक ने कक्षा एक से 8 तक मझगवां में अध्ययन करने के बाद हाई स्कूल की पढ़ाई 24 किलोमीटर प्रतिदिन साइकिल से कटनी आकर किया। इसके बाद जबलपुर में से बी. टेक किया। बीई मैकेनिकल में पढ़ाई करने के साथ ही सुनील ने यह एयर पॉल्यूशन कंट्रोल मशीन बनाई।
बिजली और सौर्य ऊर्जा से करती है काम
सुनील ने बताया कि मशीन में 9 प्रकार के फिल्टर लगाए गए हैं। यह धुएं के एक-एक स्टेप को खत्म करके साफ हवा देते हैं। इसमें चिमनी लगी है जो धुआं खीचती है। एफ-1 से लेकर एफ -9 तक नौ फिल्टर के अलावा इसमें एक वॉयलर लगा हुआ है जो हवा को फिल्टर करने में मदद करता है। कूलिंग टॉवर भी मशीन में लगा है जो गर्म हवा को ठंडी करता है। एक पाइप है जो वायुमंडल में शुद्ध हवा फेकता है। यह मशीन बिजली और सौर ऊर्जा दोनों से चलती है।
पीएम कार्यालय भेजा पत्र
युवक का कहना था कि मशीन बनाकर तैयार है और प्रधानमंत्री कार्यालय में मशीन की उपयोगिता के लिए पत्र लिखा है। इसके लिए कलेक्टर शशिभूषण सिंह से भी संपर्क किया है लेकिन लॉक डाउन के कारण इस मशीन के कार्य करने की क्षमता और उसकी उपयोगिता का निरीक्षण रुका हुआ है।
इनका कहना है
मझगवां निवासी युवक ने एयर पॉल्यूशन कंट्रोल मशीन तैयार की है, इसकी जानकारी लगी है। उसने हमसे संपर्क भी किया था, लेकिन कोरोना संकट के कारण अभी टीम नहीं भेज सके है। स्थितियां सामान्य होते ही मशीन का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद जो भी संभव होगा, आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-शशि भूषण सिंह, कलेक्टर
कमेंट करें
ये भी पढ़े
Real Estate: खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो रखे इन बातों का ध्यान, भास्कर प्रॉपर्टी करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। किसी के लिए भी प्रॉपर्टी खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है। आप सारी जमा पूंजी और कर्ज लेकर अपने सपनों के घर को खरीदते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें इतनी ही सावधानी बरती जाय जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चट ना कर सके। प्रॉपर्टी की कोई भी डील करने से पहले पूरा रिसर्च वर्क होना चाहिए। हर कागजात को सावधानी से चेक करने के बाद ही डील पर आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि कई बार हमें मालूम नहीं होता कि सही और सटीक जानकारी कहा से मिलेगी। इसमें bhaskarproperty.com आपकी मदद कर सकता है।
जानिए भास्कर प्रॉपर्टी के बारे में:
भास्कर प्रॉपर्टी ऑनलाइन रियल एस्टेट स्पेस में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी हैं, जो आपके सपनों के घर की तलाश को आसान बनाती है। एक बेहतर अनुभव देने और आपको फर्जी लिस्टिंग और अंतहीन साइट विजिट से मुक्त कराने के मकसद से ही इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। हमारी बेहतरीन टीम की रिसर्च और मेहनत से हमने कई सारे प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड को इकट्ठा किया है। आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म से आपके समय की भी बचत होगी। यहां आपको सभी रेंज की प्रॉपर्टी लिस्टिंग मिलेगी, खास तौर पर जबलपुर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी लिस्टिंग्स। ऐसे में अगर आप जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही और सटीक जानकारी चाहते हैं तो भास्कर प्रॉपर्टी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रखें की प्रॉपर्टी RERA अप्रूव्ड हो
कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि वो भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री के रेगुलेटर RERA से अप्रूव्ड हो। रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलपमेंट एक्ट, 2016 (RERA) को भारतीय संसद ने पास किया था। RERA का मकसद प्रॉपर्टी खरीदारों के हितों की रक्षा करना और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है। राज्य सभा ने RERA को 10 मार्च और लोकसभा ने 15 मार्च, 2016 को किया था। 1 मई, 2016 को यह लागू हो गया। 92 में से 59 सेक्शंस 1 मई, 2016 और बाकी 1 मई, 2017 को अस्तित्व में आए। 6 महीने के भीतर केंद्र व राज्य सरकारों को अपने नियमों को केंद्रीय कानून के तहत नोटिफाई करना था।