किसानों को अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार

Farmers still waiting for good rains
किसानों को अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार
एक पखवाड़े बाद मिली फसलों को संजीवनी किसानों को अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार

डिजिटल डेस्क  सिवनी । जिले में मंगलवार से एक बार फिर मौसम मेहरबान होता नजर आ रहा है। जिले के कई स्थानों ेमें मंगलवार दोपहर के बाद बारिश हुई जिससे किसानों के चेहरों में खुशी देखी जा रही है। वहीं बारिश के बाद पारा नीचे गिरा है। जिससे मौसम में हल्की ठंडक आई है। मौसम विभाग ने जिले के अधिकांश स्थानों में अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की है।
सूखे की आशंका से परेशान किसान
पिछले एक पखवाड़े से बारिश नहीं होने से खरीफ  की फसल पर सूखे की मार की आशंका गहराने लगी थी। धान की बंधियों में चौड़ी दरारेें दिखाई देने लगी है। सूखते धान, सोयाबीन, मक्का व अन्य फसलों के पौंधों को देखकर किसानों के माथे पर शिकन है। कलारबांकी, डिवटी, जोगीवाड़ा, भोमाटोला के किसानों का कहना है कि मंगलवार को बारिश से थोड़ी राहत मिली है लेकिन अभी भी हालत चिंताजनक है।
बिजली भी कर रही परेशान
बेलगांव के किसान हरिप्रसाद राहंगडाले का कहना है कि अब तक तो किसी तरह से धान व अन्य फसलों की सिंचाई की गई, जिससे घर में रखा पैसा भी खर्च हो गया लेकिन अब पैसे के अभाव में सिंचाई कर पाना चुनौती बना हुआ है। सेलुआ के किसान संतोष कुड़ापे का कहना है कि किसी तरह से खाद व बीज की व्यवस्था कर धान की रोपाई की गई लेकिन  डीजल की महंगाई के चलते धान की सिंचाई बार-बार किया जाना संभव नहीं है। बरघाट क्षेत्र बम्होड़ी, बेलगांव, केसला, मोहगांव, खर्रापाठ, बुढैऩाकलां आदि ग्रामों में बिजली की समस्या आम हो गई हे।
आखिरी सप्ताह में सावन मेहरबान
मंगलवार से जिले के अधिकांश स्थानों में मानसून एक बार फि र मेहरबान हुआ है। जिले के सिवनी, केवलारी, छपारा, लखनादौन सहित अधिकांश स्थानों में कहीं कम तो कहीं अच्छी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि तीन वेदर सिस्टम के सक्रिय रहने से बड़े पैमाने पर नमी के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस वजह से अच्छी बारिश होने के आसार बन गए हैं।
 

Created On :   18 Aug 2021 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story