- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दूध अनुदान बढ़ाने मुख्यमंत्री को...
दूध अनुदान बढ़ाने मुख्यमंत्री को पत्र भेजेंगे किसान, जारी रहेगा आंदोलन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में दूध के लिए प्रति लीटर 10 रुपए अनुदान देने की मांग को लेकर पांच लाख दूध उत्पादक किसान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ज्ञापन सौंपेंगे। दूध उत्पादक किसान 13 से 19 अगस्त के बीच मुख्यमंत्री को लिखित पत्र, ईमेल, फोन कॉल और इंस्टाग्राम जैसे माध्यम से ज्ञापन देंगे। मंगलवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में महायुति के घटकदलों की बैठक में यह फैसला लिया गया।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि दूध उत्पादक किसानों की मांगों को मंजूर किए जाने तक महायुति ने आंदोलन शुरू रखने का फैसला किया है। पाटील ने कहा कि इस आंदोलन को अब और तेज किया जाएगा। दूध उत्पादक किसानों को प्रति लीटर 10 रुपए अनुदान देने के लिए राज्य भर से 5 लाख किसान मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे। दूध पावडर निर्यात के लिए प्रति किलो 50 रुपए अनुदान देने की मांग की जाएगी। इसके साथ ही गाय के दूध को प्रति लीटर 30 रुपए की दर से खरीदने की मांग होगी।
रयत क्रांति संगठन के प्रमुख तथा पूर्व कृषि राज्य मंत्री सदाभाऊ खोत नेपत्रकारों से बातचीत में कहा कि पड़ोसी गुजरात और कर्नाटक में किसानों से 30 रुपए प्रति लीटर की दर से दूध खरीदा जा रहा है। कर्नाटक सरकार किसानों को दूध के लिए प्रति लीटर 6 रुपए अनुदान दे रही है लेकिन महाराष्ट्र सरकार महायुति के दो बार आंदोलन के बावजूद अनुदान देने के लिए तैयार नहीं है। इसलिए अब दूध उत्पादक किसान अपने घर की गौशाला में बैठकर मुख्यमंत्री को पत्र और पोस्ट कार्ड लिखकर मातोश्री भेजेंगे।
Created On :   11 Aug 2020 8:35 PM IST