आरसीएमएस पोर्टल में गड़बड़ी से नहीं हो पा रहे फौती नामांतरण

Fast transfers are not possible due to disturbances in RCMS portal
आरसीएमएस पोर्टल में गड़बड़ी से नहीं हो पा रहे फौती नामांतरण
परेशान हो रहे लोग आरसीएमएस पोर्टल में गड़बड़ी से नहीं हो पा रहे फौती नामांतरण

डिजिटल डेस्क जबलपुर। आरसीएमएस पोर्टल की एक गड़बड़ी कई लोगों के लिये परेशानी का कारण बन रही है। सिस्टम जब तक आगे नहीं बढ़ता जब तक उसमें पूरी चीजें अपडेट न कर दी जायें। पोर्टल में लेकिन फौती नामांतरण का एक कॉलम न होने से यह प्रक्रिया अटक गई है। इस संबंध में लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत भी की है लेकिन अभी सुधार नहीं किया गया है। रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम (आरसीएमएस) में राजस्व से जुड़े ज्यादातर काम ऑनलाइन होते हैं। इसमें आवेदन और जमीन से जुड़े मामले या आदेश भी ऑनलाइन अपडेट होते हैं। आरसीएमएस पोर्टल में लेकिन एक गड़बड़ी हो गई है। अगर कोई महिला मृतक है और उसका पति जीवित है तो वारिसों के कॉलम में पति का नाम चढ़ाने के बाद मृतक से रिश्ते के कॉलम में पति शब्द है ही नहीं। इसमें बाकी सभी रिश्ते दर्शाये गये हैं लेकिन इस कॉलम को न भरने से फौती आवेदन आगे प्रोसेस नहीं करता है। यही कारण है कि फौती नामांतरण की प्रक्रिया अटक जाती है। लोगों ने इसमें सुधार की माँग की है। 
सुधार कराया जायेगा
* पोर्टल में इस तरह की त्रुटि के संबंध में जानकारी नहीं है। अब यह बात हमारे संज्ञान में आ गई है तो जो भी गड़बड़ी है उसमें सुधार कराया जायेगा ताकि लोगों को परेशानी न हो। भोपाल स्तर पर अधिकारियों से बात की जायेगी।
 चित्रांशु त्रिपाठी, डीईजीएम
 

Created On :   25 Oct 2021 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story