- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नेशनल हाईवे पर फास्टैग 1 दिसंबर से,...
नेशनल हाईवे पर फास्टैग 1 दिसंबर से, नहीं तो भरना होगा दोगुना टोल, सप्ताह भर रहेगा फ्री
डिजिटल डेस्क, नागपुर। देशभर के नेशनल हाईवे पर 1 दिसंबर से फास्टैग लागू होने वाला है। इसके लिए ट्रांसपोर्ट व्हीकल के साथ टूरिस्ट और आम आदमी को अपने वाहन के लिए फास्टैग का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि, एक दिसंबर से फास्टैग का उपयोग नहीं किया तो दोगुना टोल देना होगा। इसके लिए फास्टैग ऑनलाइन अमेजन, बैंकों और टोल प्लाजा पर भी उपलब्ध है। फास्टैग लगभग सभी बैंकों में उपलब्ध है।
दिसंबर से पहले जीरो चार्ज में मिलेगा फास्टैग
1 दिसंबर से पहले फास्टैग लेने वालों के लिए एनएचएआई खुद के पीओएस नागपुर के आस-पास टोल प्लाजा पर लगाएंगे, जिस पर उन्हें कार्ड का चार्ज नहीं देना होगा। यदि, रीचार्ज सहित लेते हैं तो जितना रीचार्ज होगा उतना ही पैसा देना होगा। लगभग 3-4 दिनों में नागपुर के पास के सभी टोल प्लाजा पर एनएचएआई के पीओएस लग जाएंगे। अभी बैंकों द्वारा और ऑनलाइन 100 रुपए शुल्क लिया जा रहा है।
-स्वप्निल कसार, मैनेजर, एनएचएआई
ऐसे लें अपना फास्टैग
इसके साथ ही नेशनल हाईवे के हर टोल और लगभग सभी बैंकाें में फास्टैग मिलने लगेगा। फास्टैग बैंक में 100 रुपए चार्ज और 400 रुपए के रीचार्ज के साथ 500 रुपए शुल्क में मिलेगा। इसके लिए आपको केवाईसी डॉक्यूमेंट, आरसी, पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। इसके लिए आप सभी डॉक्यूमेंट्स की ओरिजनल और फोटो कॉपी दोनों लेकर जानी होगी। एनएचएआई की ओर से 1 दिसंबर से पहले फास्टैग लेने वालों को जीरो चार्ज पर देने के लिए पीओएस लगाए जाएंगे। साथ ही आपको गूगल प्ले स्टोर से फास्टैग एप डाउनलोड करना हाेगा और उसमें अपनी गाड़ी की जानकारी डालनी होगी। यदि आप अपने कार्ड को बैंक से लिंक करवाते हैं, तो आपको रीचार्ज नहीं करना होगा और केवाईसी भी नहीं करना हागा। यदि, अाप अपना वॉलेट बनाते हैं, तो अापको केवाईसी करवाना होगा।
* टोल पहले की तरह ही होंगे। टोल पर वाहन रोकने पर सेंसर के द्वारा कार्ड रीड किया जाएगा अौर बैंक से रुपए काटे जाएंगे। उसके बाद ही आपके लिए बैरियर खुलेगा और वाहन आगे ले जा सकेंगे।
* लेने के लिए आपको गाड़ी की आरसी सहित, पैनकार्ड, आधार कार्ड आवश्यक है। फास्टैग मिलने के बाद उसका एप डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड करने के बाद उसमें गाड़ी की जानकारी डालनी होगी और कार्ड का आईडी भी डालना होगा। आप चाहें तो अपना वॉलेट जनरेट कर उसका केवाईसी करवाएं या फिर सीधे बैंक से लिंक करें।
* यदि, आपके बैंक में पैसा नहीं है, तो अाप टोल क्रॉस नहीं कर पाएंगे। फिर आपको कैश में टोल देना होगा और फास्टैग का उपयोग न करने पर दोगुना टोल देना होगा।
* यदि किसी के पास 4 गाड़ियां हैं, तो उसे चार फास्टैग कार्ड लेना जरूरी होगा। चाराें फास्टैग को एक बैंक से लिंक कर सकते हैं।
* अभी सभी बैंकों में और अमेजन पर इस कार्ड के लिए 100 रुपए चार्ज लिया जा रहा है। इसके लिए टोल प्लाजा पर एनएचएआई के पीओएस भी लगाए जाएंगे, जहां जीरो चार्ज पर फास्टैग मिलेगा।
Created On :   23 Nov 2019 3:56 PM IST