- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पिता-पुत्र पर दो भाईयों ने चाकू से...
पिता-पुत्र पर दो भाईयों ने चाकू से किया हमला
डिजिटल डेस्क शहडोल । कोतवाली क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं। ताजा घटनाक्रम मंगलवार को दिन दहाड़े रेलवे कालोनी क्षेत्र में हुआ। जिसमें एक युवक ने अपने नाबालिग भाई के साथ मिलकर पिता-पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 30 स्प्रिंग डेल्स स्कूल के पास रहने वाले कौशल कश्यप व उकने पुत्र अखिल कश्यप पर सन्तवीर रजक व उसके नाबालिग भाई ने चाकुओं से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया गया है कि दोनों बदमाश उनके घर पहुंचे और पहले लाठी आदि से प्रहार किया, बाद में चाकू से हमला कर दिया। जिससे उनके शरीर में कई जगह चोट आई। चर्चा है कि कुछ दिन पहले किसी मामले को लेकर बदमाशों को पिता-पुत्र ने टोका था, जिसके बाद बदला लेने की नीयत से दोनों ने आज सुबह उनके घर पहुंच कर हमला कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सा में भर्ती कराया। कोतवाली टीआई रत्नांबर शुक्ला ने बताया कि आरोपियों पर धारा 307 का अपराध दर्ज किया गया है।
Created On :   15 Sept 2021 2:46 PM IST