- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कर्ज चुकाने किया था बाप-बेटे का...
कर्ज चुकाने किया था बाप-बेटे का अपहरण, अमरावती का आरोपी व्यापारी दो सहित गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। व्यापारी पिता-पुत्र के अपहरणकर्ताओं को रविवार को अवकाशकालीन अदालत मंे पेश किया गया। उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी द्वारा कर्ज से उबरने के लिए अपने दो मित्रों के साथ अपराध का रास्ता चुनने का खुलासा हुआ था। मुख्य आरोपी योगेश पालिनकर (27), चिराग सिटी, अमरावती और उसके िमत्र आकाश उर्फ आदिनाथ रावणकर (22) और अजय मोहन नायडे (24), दोनों खामगांव (वर्तमान में अमरावती) निवासी है। योगेश की थोक में कॉस्मेटिक्स की दुकान है। उसकी पत्नी ब्यूटी पार्लर चलाती है। योगेश ने दुकान का कमरा, फ्लैट और कार के लिए कर्ज लिया था। कारोनाकाल में ब्यूटी पार्लर और धंधा ठप पड़ने से वह किस्त नहीं भर पा रहा था। इससे वह कर्ज के जाल में फंस गया। दुकान भी बंद हो गई थी। यह बात उसने अपने िमत्रों को बताई। काम की उम्मीद में योगेश 21 तारीख को मित्रों के साथ कार से नागपुर में अपने मित्र के यहां आया हुआ था, लेकिन अमरावती वापस जाने के लिए योगेश और उसके िमत्रों के पास रुपए नहीं थे।
बुटीबोरी ले जाकर खेत में लूटा
पैसों की कमी को दूर करने के लिए सभी ने वारदात को अंजाम का खाका तैयार किया। बस स्टैंड पर उनकी नजर गोदिंया निवासी कपड़ा व्यापारी प्रवीण बजाज (40) पर पड़ी। प्रवीण ने सोना पहन रखा था। आरोपियों ने प्रवीण को 200 रुपए सवारी के हिसाब से गोदिंया छोड़ने का झांसा दिया और प्रवीण और उसके बेटे आर्यन (13) का अपहरण कर लिया। गोदिंया के लिए यूं तो भंडारा रोड से जाना पड़ता है, लेकिन आरोपी उसे बुटीबोरी की तरफ ले जाने लगे। अनहोनी की आशंका के चलते प्रवीण ने कार से उतारने की बात कही तो आरोपी उसे एक खेत में ले गए और वहां नकदी, मोबाइल और सोने के आभूषण, कुल 87 हजार 500 रुपए का माल लूट लिया। शिकायत करने पर बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी।
महाराजबाग के पास कार में पकडे़ गए
बरामद कार (एम.एच.-27-डी.ए.-0507) के आधार पर अपराध शाखा की यूनिट क्र.-3 की टीम ने आरोपियों को महाराजबाग के पास धरदबोचा। रविवार को अवकाशकालीन अदालत ने सभी को 28 जनवरी तक रिमांड में भेज दिया है। अपर आयुक्त सुनील फुलारी,उपायुक्त गजानन राजमाने के मार्गदर्शन में वरिष्ठ निरीक्षक विनोद चौधरी,निरीक्षक पवन माेरे,ईश्वर खोरडे,प्रशांत लांडे,संदीप मावलकर और फिरोज शेख ने की है।
Created On :   25 Jan 2021 1:30 AM IST