खेत में बकरी चराने के विवाद पर पिता-पुत्र ने की थी किसान की हत्या

Father and son murdered farmer on the issue of goat grazing in the field
खेत में बकरी चराने के विवाद पर पिता-पुत्र ने की थी किसान की हत्या
खेत में बकरी चराने के विवाद पर पिता-पुत्र ने की थी किसान की हत्या

डिजिटल डेस्क शहडोल । ब्यौहारी थानांतर्गत ग्राम खारी में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गांव के ही पिता पुत्र गोकुल पाल व सुरेश पाल ने 27 वर्षीय गणेश बैस की हत्या की थी। कारण यह था कि मृतक आरोपियों की बकरियों को खेत में चरने से मना करता था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व टार्च बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार गणेश बैस अधिया में लेकर खेती करता था। उसके खेत की ओर अक्सर आरोपियों की बकरियां चरने आती थीं और नुकसान करती थीं। कई बार मना किया, विवाद भी हुआ। एक बार उसने उन बकरियों को कांजी हाउस में बंद करा दिया था। जिससे आरोपी रंजिश रखने लगे थे। घटना के दिन 18 फरवरी को गणेश अपने 7 वर्षीय पुत्र आशीष के साथ रात में रखवाली करने गया था। तभी गोकुल व उसका बेटा सुरेश पाल पहुचे। टार्च की रोशनी में देखा कि गणेश सो रहा है, कुल्हाड़ी से चेहरे पर वार कर दिया, जिससे वह वहीं पर ढेर हो गया। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर संदेह के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिन्होंने हत्या करना कबूल कर लिया। मामले का खुलासा करने में थाना प्रभारी अनिल पटेल, एसआई अर्चना धुर्वे, एएसआई जीडी तिवारी, सुरेश कुमार, आरक्षक नरेंद्र उपाधयाय, दिनेश शुक्ला, संजय, सुजीत, राजकुमार की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
इधर केशवाही में धराया हत्यारोपी
बुढ़ार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी अंतर्गत सिंधली में हुए युवक की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी रामविशाल पाव ने अपने साथी रामप्रताप पाव की हत्या किया था। पुलिस ने बताया कि 22 जनवरी को रामप्रताप के गुमने की सूचना मिली थी। उसकी लाश सिंधली जलाशय में 5 दिन बाद पाई गई थी। प्रकरण दर्ज कर विवेचना में संदेह के आधार पर रामविशाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसने बताया कि दोनों के बीच शराब के पैसों को लेकर विवाद हुआ था। जिस पर उसने रामप्रताप का गला दबा दिया और उसके शरीर पर पत्थर बांधकर सिंधली जलाशय में फेंक दिया था। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बुढ़ार महेंद्र सिंह चौहान, चौकी प्रभारी केशवाही प्रीति कुशवाह, एसआई विपिन पाल, प्रधान आरक्षक हरी, भारत का सहयोग रहा। 
 

Created On :   24 Feb 2020 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story