अनिकेत के ऑपरेशन हेतु पिता ने लोगों व जनप्रतिनिधियों से मांगी आर्थिक मदद

Father asked for financial help from people and public representatives for Anikets operation
अनिकेत के ऑपरेशन हेतु पिता ने लोगों व जनप्रतिनिधियों से मांगी आर्थिक मदद
पन्ना अनिकेत के ऑपरेशन हेतु पिता ने लोगों व जनप्रतिनिधियों से मांगी आर्थिक मदद

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। ग्राम उडकी निवासी मनोज प्रजापति जोकि पेशे से प्राईवेट वाहन चालक हैं और उनकी आर्थिक स्थिति अच्र्छी नहीं हैं। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र अनिकेत प्रजापति जिसकी उम्र ०७ वर्ष है जिसके बचपन से दिल में सुराग है। बालक का ऑपरेशन दिनांक ०५ जुलाई २०२२ को मुंबई में होना है जिसमें ऑपरेशन में करीब ३००००० रूपए खर्च आना है। उन्होंने जिले के सहयोगी भाईयों, बहिनों से अपील करते हुए कहा है कि उनकी मदद करते हुए उनके बालक के ऑपरेशन हेतु आर्थिक सहायता अपनी स्वैच्छा से कर सकते हैं जिससे उनके बच्चे का जीवन बचाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों कैबिनेट मंत्री व सांसद से भी बच्चे के ऑपरेशन हेतु आर्थिक मदद की गुहार लगाई है मनोज प्रजापति का मोबाईल नंबर 7898065169 है जो भी उनकी मदद करना चाहते हैं इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

Created On :   30 Jun 2022 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story