- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर पिता की...
पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर पिता की मौत, पुत्र की हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क पन्ना। सिमरिया-पन्ना-दमोह मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम निवारी के पास पिकअप वाहन से मोटरसाइकिल की टक्कर हो जाने के कारण पिता एवं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए घायल पिता एवं पुत्र को सिमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल ही गंभीर हालत में हटा दमोह के लिए रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हटा पहुंचते-पहुंचते पिता ने दम तोड़ दिया एवं पुत्र को गंभीर अवस्था में हटा से दमोह के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में जांच कार्यवाही जारी है घटनास्थल से पुलिस द्वारा पिकअप वाहन को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कर दिया गया है एवं थाना सिमरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे ही हटा से तहरीर प्राप्त होती है वैसे ही प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना में मृतक का नाम मथुरा चौधरी बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है।
Created On :   31 Jan 2022 3:06 PM IST