- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मिनी ट्रक की टक्कर से पिता की मौत,...
मिनी ट्रक की टक्कर से पिता की मौत, बेटी घायल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । खमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया में शाम पौने सात बजे के करीब बेलगाम भागते मिनी ट्रक के चालक ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार ने तड़पकर अपनी 6 वर्षीय मासूम बेटी के सामने ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और घायल बच्ची को इलाज के लिए रवाना किया। सूत्रों के अनुसार हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस को वहाँ घायल मिली 6 वर्षीय बालिका सारिका कश्यप ने बताया कि वह रांझी गंगा मैया में रहती है। वह अपने पिता पवन कश्यप उम्र 35 वर्ष के साथ ग्राम हिनौतिया बरेला से मोटर साइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रही थी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उमरिया मार्ग पर मिनी ट्रक स्वराज माजदा क्रमांक सीजी 04 जी 8954 के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से बाइक सवार को टक्कर मारी थी। टक्कर लगने के बाद बच्ची बाइक से उछलकर दूर गिर गई और बाइक चला रहे उसके पिता मिनी ट्रक की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर घटना की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुँच गए और वहाँ मातम छा गया।
परिजनों व ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज मौके से स्वराज माजदा वाहन जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   5 May 2020 3:03 PM IST