मायके से पत्नी नहीं आई तो ससुर को मौत के घाट उतारा

Father-in-law killed if his wife did not come
मायके से पत्नी नहीं आई तो ससुर को मौत के घाट उतारा
मायके से पत्नी नहीं आई तो ससुर को मौत के घाट उतारा

डिजिटल डेस्क सिवनी/धूमा   गांव की मढई में पत्नी के मायके से न आने पर एक शख्स ने अपने ससुर की बका मारकर हत्या कर दी। धूमा थाने के भोरगढ़ी में देर रात हुई घटना के बाद आरोपी फरार है। गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खामी निवासी 30 वर्षीय नरेंद्र पिता बिसन अहके की पत्नी भोरगढ़ी अपने मायके गई थी। शुक्रवार को नरेंद्र ने उसकी पत्नी को यह कहकर गांव आने को कहा कि मढ़ई का आयोजन है। पत्नी ने इंकार किया तो पति ने शराब के नशे में धमकी दी कि अगर तू नहीं आई तो तेरे बाप को मार दूंगा। दूसरे दिन मढई के आयोजन में कोई नहीं आया तो नरेंद्र साइकल से भौरगढ़ी पहुंचा। सामने के कमरे में सो रहे अपने ससुर 45 वर्षीय  राम कोकोडिय़ा पर बका से हमला कर दिया। उसकी आवाज पर सास और अन्य लोग जागे लेकिन  नरेंद्र ने उन्हें बका से धमका दिया जहां पर महिलाओं ने कमरा बंद कर दिया। मौका पाकर आरोपी भाग निकला तब तक उसके ससुर ने दम तोड़ दिया।घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। उसका कोई भी सुराग नहीं मिल रहा। धूमा थाना प्रभारी एमएल राहंगडाले ने बताया कि आरोपी के तीन बच्चे हैं।

Created On :   23 Nov 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story